इत्रनगरी में 45 केंद्रों पर 1,020 ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता कन्नौज एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:22 PM (IST)
इत्रनगरी में 45 केंद्रों पर 1,020 ने लगवाया टीका
इत्रनगरी में 45 केंद्रों पर 1,020 ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, कन्नौज : एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो टीकाकरण में भी तेजी आई है। गुरुवार को जिले में 1,020 लोगों ने टीकाकरण कराया, जिसमें 400 लोगों ने पहला डोज लिया तो 620 ने दूसरी खुराक ली। इसके अलावा 25 हेल्थ केयर वर्कर्स तथा 26 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी टीकाकरण कराया।

गुरुवार को जिले में 45 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। जिला वैक्सीन प्रभारी इरशाद बेग ने बताया कि जिले में अभी 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें नए लोगों के अलावा दूसरा डोज लेने वाले तथा स्वास्थ्य विभाग के छूटे हुए कर्मचारी व फ्रंटलाइन वर्कर्स भी शामिल है। गुरुवार को 9 हेल्थ केयर वर्कर्स ने पहली खुराक ली तो 16 ने दूसरा टीका लगवाया। इसी तरह एक फ्रंटलाइन कर्मचारी ने पहला डोज लिया तो 25 ने दूसरी खुराक ली। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी जिले में 45 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

--------------

टीकाकरण कराने वाले कम हो रहे संक्रमित

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गीतम सिंह ने बताया कि जो लोग कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं, वह कम संख्या में संक्रमित हुए हैं। इसलिए 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि एक मई से 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है।

----------------

गुरुवार को टीकाकरण की स्थिति अस्पताल साइट पहला डोज दूसरा डोज

सीएचसी कन्नौज 06 104 131

जिला अस्पताल 01 15 35

सीएचसी जलालाबाद 01 10 20

सीएचसी गुगरापुर 03 36 48

सीएचसी तालग्राम 06 50 147

सौ शैय्या अस्पताल 01 00 120

सीएचसी छिबरामऊ 05 27 91

सीएचसी सौरिख 06 82 32

सीएचसी हसेरन 01 06 23

सीएचसी उमर्दा 14 64 61

मेडिकल कॉलेज 01 06 12

योग 45 400 620

chat bot
आपका साथी