आज से काम पर लौटेंगे रे़िजडेण्ट डॉक्टर

फोटो : 9 जेएचएस 12 झाँसी : आकस्मिक विभाग के बाहर प्रदर्शन करते रेजिडेण्ट डॉक्टर। ::: - शासन के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:24 PM (IST)
आज से काम पर लौटेंगे रे़िजडेण्ट डॉक्टर
आज से काम पर लौटेंगे रे़िजडेण्ट डॉक्टर

फोटो : 9 जेएचएस 12

झाँसी : आकस्मिक विभाग के बाहर प्रदर्शन करते रेजिडेण्ट डॉक्टर।

:::

- शासन के आश्वासन पर 16 दिसम्बर तक कार्य बहिष्कार स्थगित

झाँसी : काउन्सिलिंग कराने की माँग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज के रे़िजडेण्ट डॉक्टर आज (शुक्रवार) से काम पर वापस लौटेंगे। कहा जा रहा है कि इसके बाद सभी चिकित्सीय सेवाएं सुचारू हो जाएंगी। रे़िजडेण्ट डॉक्टर असोसिएशन ने यह निर्णय शासन के आश्वासन पर लिया है। हालाँकि हड़ताल खत्म नहीं की, इसे 16 दिसम्बर तक स्थगित किया गया है।

गौरतलब है कि नीट काउन्सिलिंग कराने की माँग की को लेकर मेडिकल कॉलिज के रे़िजडेण्ट डॉक्टर पिछले शनिवार से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। नीट काउन्सिलिंग में देरी के कारण पिछला बैच नहीं आ पाया और उन्हें संख्या कम होने के बावजूद अधिक समय तक कार्य करना पड़ रहा है। इनके कार्य बहिष्कार के चलते जहाँ ओपीडी व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई थीं। शासन ने उनकी माँग को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही नीट काउन्सिलिंग कराने का आश्वासन दिया है। इस आश्वासन पर रे़िजडेण्ट डॉक्टर असोसिएशन ने एक सप्ताह का समय देते हुए अपने कार्य बहिष्कार को स्थगित करने का निर्णय लिया है। 16 दिसम्बर तक शासन ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो वृहद स्तर पर आन्दोलन किया जाएगा। उधर, गुरुवार को भी रे़िजडेण्ट डॉक्टर असोसिएशन के तत्वावधान में चल रहा कार्य बहिष्कार पूर्ववत जारी रहा। हालाँकि शासन से आश्वासन मिलने के कि बाद इन सभी जूनियर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलिज में संचालित चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग किया। गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. निखिल मिश्रा, डॉ. आ़जाद, डॉ. हिमांशु, डॉ. करिश्मा शर्मा, डॉ. राहुल, डॉ. हितेश, डॉ. अपूर्वा आदि उपस्थित रहे।

फोटो हाफ कॉलम

:::

इन्होंने कहा

'शासन के आश्वासन पर हमने एक सप्ताह के अपने आन्दोलन को स्थगित कर दिया है। शुक्रवार से हम वापस अपने काम पर लौट रहे हैं। सभी चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाओं में पूर्ववत कार्य किया जाएगा। यदि शासन ने वादा खिलाफी की, तो 16 दिसम्बर के बाद बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।'

डॉ. निखिल मिश्रा

अध्यक्ष, रे़िजडेण्ट डॉक्टर असोसिएशन, मेडिकल कॉलिज (झाँसी)

'शासन से नीट काउन्सिलिंग कराए जाने के आश्वासन पर आन्दोलन कारी जूनियर डॉक्टर शुक्रवार से काम पर वापस आ रहे हैं। कोरोना की सम्भावित वापसी व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को देखते हुए उनका यह निर्णय सराहनीय है।'

डॉ. नरेन्द्र सिंह सेंगर

प्राचार्य, मलबा मेडिकल कॉलिज झाँसी

मदन यादव

समय- 6.15

9 दिसम्बर

chat bot
आपका साथी