राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को

- 9 दिसम्बर को होगा प्री-ट्रायल झाँसी : उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं राष्ट्रीय विधिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:31 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को
राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को

- 9 दिसम्बर को होगा प्री-ट्रायल

झाँसी : उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 11 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए ़िजला जज/अध्यक्ष ज्योत्सना शर्मा की अध्यक्षता में गत दिवस न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक की गई।

बैठक में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष ने वर्चुअल रूप से दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पवन प्रताप पीठासीन अधिकारी एमएसीटी, सुधा प्रकाश श्रीवास्तव नोडल अधिकारी, शीतल प्रियदर्शी सचिव ़िजला विधिक सेवा प्राधिकरण झाँसी के साथ ही मोठ व झाँसी सदर के एसडीएम, बीएसएनएल के महाप्रबन्धक, विभिन्न बैंकों के प्रबन्धक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों को निस्तारित किए जाने पर विचार किया गया। ऐसे मामले, जिनमें आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण हो सकता है, उनका प्री-ट्रायल 9 दिसम्बर को किए जाने का निर्णय लिया गया।

- श्रम विभाग की लोक अदालत

उप श्रम आयुक्त नदीम अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे उप श्रम आयुक्त झाँसी के कार्यालय में किया जाएगा। इसमें श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत विचाराधीन वादों के आपसी सुलह समझौते के आधार पर त्वरित निस्तारण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समस्त वादकारी अपने-अपने लम्बित मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण हेतु लोक अदालत में उपस्थित हों। इसके लिए प्रार्थना पत्र पहले ही दे दें। 9 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे एवं 10 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे प्री ट्रायल किया जाएगा।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना में मिलेंगे कृत्रिम उपकरण

झाँसी : ़िजला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने सभी दिव्यांगजन, वृद्धजन को सूचित किया है कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत नित्य जीवन सहायक उपकरणों से लाभान्वित किया जाना है। जनपद के ऐसे सभी दिव्यांग व वृद्धजन जिन्होंने 3 वर्षो में किसी सरकारी योजना से नि:शुल्क उपकरण प्राप्त न किए हों, वे इसमें आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में ट्राइसिकिल, बैसाखी, कान की मशीन, छड़ी, व्हील चेयर, कृत्रिम दाँत, चश्मा इत्यादि दिए जाएंगे। इच्छुक अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर पंजीयन करा लें। इस नवीन व्यवस्था में उपकरण प्राप्त करने के लिए निकटतम सीएचसी सेण्टर पर जाकर वाँछित अभिलेखों के साथ पंजीयन करा सकते हैं।

मदन यादव

समय- 5.20

8 दिसम्बर

chat bot
आपका साथी