रोडवे़ज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

फोटो : 7 जेएचएस 22 झाँसी : प्रदर्शन के उपरान्त ज्ञापन देते रोडवे़ज कर्मचारी। ::: झाँसी : रोडवे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:26 PM (IST)
रोडवे़ज कर्मियों ने किया प्रदर्शन
रोडवे़ज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

फोटो : 7 जेएचएस 22

झाँसी : प्रदर्शन के उपरान्त ज्ञापन देते रोडवे़ज कर्मचारी।

:::

झाँसी : रोडवे़ज कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में हँसारी डिपो परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद पाँच सूत्रीय ज्ञापन सेवा प्रबन्धक को सौंपा गया।

अध्यक्षता वरिष्ठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव व प्रबल प्रताप सिंह के नेतृत्व में सेवा प्रबन्धक लोकेश राजपूत व एआरएम प्रियम श्रीवास्तव को सौंपे गए माँग पत्र में बताया गया कि प्रदेश के बाहर तैनात कार्मिकों को भी मकान किराया भत्ता पुनरीक्षित दरों पर भुगतान हो। जुलाई 2018 से बकाया महँगाई भत्ता की किश्तों का भुगतान कराया जाए। इसके अलावा अन्य माँगों को भी प्राथमिकता के साथ उठाया गया। इस मौके पर दीपक भारती, मनोज कुमार, प्रह्लाद निरंजन, विजय जादौन, पीके दुबे, सर्वेश कुमार, बृजभान कुशवाहा, सन्तोष श्रीवास्तव, पूरन लाल आदि ने सम्बोधित करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं एवं उनके समाधान की माँग की। साथ ही जल्द रोडवे़ज में 3 ह़जार बस व कर्मचारियों की पूर्ति करने की माँग भी की। चन्दन यादव ने संचालन किया।

मदन यादव

समय- 7.45

7 दिसम्बर

chat bot
आपका साथी