गाँव में ही होगा हर बीमारी का उपचार!

फोटो : 7 बीकेएस 23 ::: 0 प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों को बढ़ाई जाएंगी सुविधा 0 मण्डल में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:26 PM (IST)
गाँव में ही होगा हर बीमारी का उपचार!
गाँव में ही होगा हर बीमारी का उपचार!

फोटो : 7 बीकेएस 23

:::

0 प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों को बढ़ाई जाएंगी सुविधा

0 मण्डल में 477 हेल्थ ऐण्ड वेलनेस सेण्टर होंगे स्थापित

0 मण्डलायुक्त ने धीमी प्रगति पर जताई नारा़जगी

0 कहा- 'बर्दाश्त नहीं की जाएगी शिथिलता'

झाँसी : थोड़ा-सा और इन्त़जार - ग्रामीणों को बेहतर उपचार के लिए शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा। सरकार ने विश्वास खोते जा रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सूरत बदलने का निर्णय लिया है। यहाँ अब हेल्थ ऐण्ड वेलनेस सेण्टर स्थापित किया जाएगा। फिलहाल मण्डल में 477 हेल्थ ऐण्ड वेलनेस सेण्टर स्थापित किए जाएंगे। इसमें झाँसी में 225, जालौन में 157 व ललितपुर में 95 केन्द्र शामिल हैं। मण्डलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए जा रहे हेल्थ ऐण्ड वेलनेस सेण्टर/आरोग्य केन्द्र के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर की स्थापना का कार्य शासन की प्राथमिकताओं में है। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता को स्वीकार नहीं किया जायेगा। सभी मुख्य चिकित्साधिकारी, ़िजलाधिकारी के स्तर पर समीक्षा करते हुए एक सप्ताह में कार्ययोजना तैयार करते हुए गतिविधियों के क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। इससे उप केन्द्रों/पीएचसी पर जो सेवाएं दी जाती थी उनमें एक बड़े बदलाव लाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने मण्डल स्तर पर योजना को समय से पूर्ण कराये जाने हेतु साप्ताहिक समीक्षा के निर्देश देते हुए अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. अल्पना बरतारिया व मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक, एनएचएम आनन्द चौबे को नोडल नामित किया है।

यह होंगे काम

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर की क्रियाशीलता के लिए आवण्टित लक्ष्य के सापेक्ष एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण, फैसिलिटी ब्रैण्डिंग, लॉजिस्टिक मैनिजमेण्ट, केन्द्र का सुदृढ़ीकरण, लैब की स्थापना, योग एवं वेलनेस गतिविधियों की व्यवस्था तथा मानव संसाधन की तैनाती का कार्य कराया जाना है।

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर दी जाने वाली सेवाएँ

0 मधुमेह (डाइअबिटी़ज), हाई ब्लड प्रेशर आदि की स्क्रीनिंग, सन्दर्भन व फॉलोअप।

0 मुख स्वास्थ्य (ओरल कैन्सर की पहचान) सम्बन्धित सेवाएँ।

0 मानसिक स्वास्थ्य परामर्श सेवाएँ।

0 गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल।

0 नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल।

0 बाल स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल।

0 परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल।

0 संचारी रोगों का प्रबन्धन - राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम।

0 बाह्य रोगियों के साधारण बीमारियों का उपचार।

0 नेत्र, नाक, कान सम्बन्धित प्राथमिक सेवाएँ।

0 वृद्धावस्था से सम्बन्धित सेवाएँ।

0 आकस्मिक ट्रॉमा सम्बन्धित सेवाएँ।

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी