दौड़-कूद में छाये झाँसी के प्रतिभागी

फोटो : 7 बीकेएस 22 झाँसी : ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान भारोत्तोलन स्पर्धा में वजन उठाता प्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:26 PM (IST)
दौड़-कूद में छाये झाँसी के प्रतिभागी
दौड़-कूद में छाये झाँसी के प्रतिभागी

फोटो : 7 बीकेएस 22

झाँसी : ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान भारोत्तोलन स्पर्धा में वजन उठाता प्रतिभागी।

:::

फोटो 7 बीकेएस 21

विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते सदर विधायक।

:::

- ़िजला युवा कल्याण विभाग की मण्डल स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों ने कटाया ़जोन का टिकिट

झाँसी : ़िजला युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में ध्यानचन्द स्टेडियम में आयोजित मण्डल स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में झाँसी मण्डल के खिलाड़ियों ने दौड़, कूद एवं कबड्डी में अपनी श्रेष्ठता साबित की। विजयी प्रतिभागी बुधवार को ़जोन स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन उप निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार त्रिवेदी एवं निदेशक अर्थ एवं संख्या एसएन त्रिपाठी ने किया। शाम को विधायक रवि शर्मा ने पुरस्कार वितरित किये। ़िजला युवा कल्याण अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिवराम सिंह, विशाल कुशवाहा, सुरेश पटेल, रजनी, वैभव सिंह, प्रतिभा भारती, घनश्याम त्यागी, शिशुपाल सिंह, इस्लाम नबी, अमिताभ कौशल, आरती झा, वैजयन्ती देवी, शाहीन परवीन, आशीष द्विवेदी, सर्वेश कुमार, आनन्द कुमार, वीरेन्द्र कुमार, प्रशान्त पाण्डेय, धर्मेन्द्र श्रीवास, कविता चौहान, सीमा अहिरवार, उमेश बबेले आदि उपस्थित रहे। राजीव कुमार उपाध्याय व अनीश मुहम्मद ने संचालन एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रशान्त सिंह जादौन ने आभार व्यक्त किया।

यह रहे परिणाम

पुरुष वर्ग : वॉलिबॉल में जालौन प्रथम, झाँसी द्वितीय, कबड्डी में झाँसी प्रथम जालौन द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में अंशु रजक (झाँसी) प्रथम, सचिन राजपूत (झाँसी) द्वितीय, दुष्यन्त सिंह (ललितपुर) तृतीय, 200 मीटर दौड़ में सचिन राजपूत (झाँसी) प्रथम, जयन्त सिंह (झाँसी) द्वितीय, दुष्यन्त सिंह (ललितपुर) तृतीय, 400 मीटर दौड़ में दीपक (जालौन) प्रथम, आरिफ अली (झाँसी) द्वितीय, योगेन्द्र (झाँसी) तृतीय, 800 मीटर दौड़ में ताहिर खान (झाँसी) प्रथम, सचिन कुमार (जालौन) द्वितीय, संजय राजपूत (झाँसी) तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में आशीष यादव (झाँसी) प्रथम, कपिल सिंह (जालौन) द्वितीय, कृष्ण्कान्त (ललितपुर) तृतीय, 3000 मीटर दौड़ में राजन सिंह (ललितपुर) प्रथम, अभिषेक राजपूत (झाँसी) द्वितीय, कपिल सिंह (ललितपुर) तृतीय, लम्बी कूद में ऋतिक सिंह (झाँसी) प्रथम, प्रशान्त (ललितपुर) द्वितीय, पंकज कुशवाहा (झाँसी) तृतीय, ऊँची कूद में विजय श्रीवास (झाँसी) प्रथम, धर्मेन्द्र (ललितपुर) द्वितीय, डालचन्द (झाँसी) तृतीय, शॅटपुट में पुनीत पटेल (झाँसी) प्रथम, मंजीत राय (ललितपुर) द्वितीय, सचिन (जालौन) तृतीय, डिस्कस थ्रो में अंकुश (झाँसी) प्रथम, मंजीत (ललितपुर) द्वितीय, सचिन (जालौन) तृतीय, जेवलिन थ्रो में पुनीत पटेल (झाँसी) प्रथम, सुन्दर यादव (ललितपुर) द्वितीय, शैलेन्द्र (ललितपुर) तृतीय, वेट लिफ्टिंग में हरेन्द्र (जालौन), मोनू राठौर (जालौन), बलवन्त सिंह झाँसी, पुष्पेन्द्र (झाँसी) प्रथम, राघवेन्द्र (झाँसी), विशाल (झाँसी), राजपाल (ललितपुर), महेन्द्र कुमार (ललितपुर) द्वितीय, कुश्ती में दीपक (झाँसी), राघवेन्द्र, पुष्पेन्द्र (झाँसी), हर्ष बहादुर (जालौन) प्रथम, दुष्यन्त (ललितपुर), महेन्द्र (ललितपुर), मंगल सिंह (जालौन) व चन्द्रेश (झाँसी) द्वितीय रहे।

बालिका वर्ग : वॉलिबॉल में झाँसी प्रथम, ललितपुर द्वितीय, कबड्डी में झाँसी प्रथम, जालौन द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में आरती साहू (ललितपुर) प्रथम, मोहिनी कुशवाहा (झाँसी) द्वितीय, निधि (जालौन) तृतीय, 200 मीटर दौड़ में शोभा रायकवार (प्रथम), आरती साहू (ललितपुर) द्वितीय, स्तुति (जालौन) तृतीय, 400 मीटर दौड़ में शोभा रायकवार प्रथम, आरती साहू (ललितपुर) द्वितीय, प्रियंका (झाँसी) तृतीय, 800 मीटर दौड़ में प्रतीक्षा यादव (ललितपुर) प्रथम, रक्षा ठाकुर (झाँसी) द्वितीय, रामदेवी (झाँसी) तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में प्रतीक्षा यादव (ललितपुर) प्रथम, रक्षा ठाकुर (झाँसी) द्वितीय, रामदेवी (झाँसी) तृतीय, 3000 मीटर दौड़ में छाया ठाकुर (झाँसी) प्रथम, रानी साहू (ललितपुर) द्वितीय, पिंकी कुशवाहा (झाँसी) तृतीय, लम्बी कूद में स्तुति सिंह (जालौन) प्रथम, मोहिनी कुशवाहा (झाँसी) द्वितीय, अंशिका गौतम (झाँसी) तृतीय, ऊँची कूद में राधाबेटी (ललितपुर) प्रथम, साक्षी (जालौन) द्वितीय, राधा (ललितपुर) तृतीय, शॉटपुट में रोशनी (ललितपुर) प्रथम, वर्षा (ललितपुर) द्वितीय, साक्षी पटैरिया (जालौन) तृतीय, डिस्कस थ्रो में वर्षा (ललितपुर) प्रथम, रोशनी ललितपुर, साक्षी (जालौन) तृतीय, जेवलिन थ्रो में रोशनी (ललितपुर) प्रथम, साक्षी पटैरिया (जालौन) द्वितीय, रक्षा ठाकुर तृतीय रहीं।

फाइल : मुकेश त्रिपाठी

chat bot
आपका साथी