नन्दनपुरा सब स्टेशन की यहाँ बन्द रहेगी विद्युत आपूर्ति

झाँसी : विद्युत नगरीय वितरण खण्ड द्वितीय के अन्तर्गत नन्दनपुरा सब स्टेशन के अवर अभियन्ता रामकुमार वर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:26 PM (IST)
नन्दनपुरा सब स्टेशन की यहाँ बन्द रहेगी विद्युत आपूर्ति
नन्दनपुरा सब स्टेशन की यहाँ बन्द रहेगी विद्युत आपूर्ति

झाँसी : विद्युत नगरीय वितरण खण्ड द्वितीय के अन्तर्गत नन्दनपुरा सब स्टेशन के अवर अभियन्ता रामकुमार वर्मा ने बताया कि 8 दिसम्बर बुधवार को ओम शान्ति ग्रीन के पास 33 केवी मुन्नालाल फीडर की लाइन शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा। इसलिए बुधवार को ओम शान्ति ग्रीन, वि़जन हाइट, लहार गाँव व स्टेट बैंक कॉलनि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूर्वाह्न 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।

फोटो : 7 बीकेएस 1

झाँसी : निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करते बैंक कर्मचारी।

:::

निजीकरण के विरोध में दो दिन रहेगी बैंक हड़ताल

- बैंक कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

झाँसी : बैंकिंग उद्योग की सभी 9 यूनियन व संगठनों के संयुक्त फोरम ऑफ इण्डिया यूनियन्स की बैठक में बैंकों के निजीकरण के विरोध में 2 दिन की हड़ताल किए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार की बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 (क) के तहत आइडीबीआइ समेत दो अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण करने सम्बन्धी विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में लाया जा रहा है। इसके विरोध में 16-17 दिसम्बर को राष्ट्रीय बैंकिंग हड़ताल व अन्य आन्दोलन के कार्यक्रम तय किए गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को भी यूनियन बैंक (कॉर्पोरेशन बैंक) इलाइट शाखा पर विरोध प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता री़जनल सेक्रेट्री सुशील तिवारी ने की। संयोजक अशोक महावर, उप संयोजक जेपी किलेदार, सह संयोजक ज्ञानेन्द्र मोहन अवस्थी, सुशील साहू, अमिताभ निगम आदि ने सरकार की नीतियों को जमकर कोसा। इस मौके पर प्रताप सिंह, देवेन्द्र वर्मा, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, राजेश गुप्ता, आशीष सोनी, प्रमोद दुबे, एके राजन, रामकिशन, विनय कृष्ण यादव, वन्दना वर्मा, आरपी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

बीच में बॉक्स

:::

अगले हफ्ते सिर्फ 4 दिन खुलेंगे बैंक

झाँसी : बैंकों के निजीकरण के विरोध में संयुक्त फोरम ऑफ इण्डिया यूनियन्स द्वारा प्रस्तावित 2 दिवसीय हड़ताल के चलते अगले सप्ताह महज चार दिन ही बैंक खुलेंगे। 16-17 दिसम्बर को हड़ताल के चलते दो दिन कार्य बहिष्कार रहेगा और 19 दिसम्बर को रविवार का अवकाश होगा। इसलिए जो भी बैंक सम्बन्धी जरूरी कार्य हैं, उन्हें उक्त तिथियों को ध्यान में रखते हुए समय से निपटा लें।

मदन यादव

समय- 7.15

7 दिसम्बर

chat bot
आपका साथी