पलवल-बीना के बीच 130 की रफ्तार से दौड़ेंगी 17 जोड़ी ट्रेन

- बीना-पलवल-बीना, ग्वालियर-पलवल-ग्वालियर और झाँसी-पलवल-झाँसी रेल खण्ड में बढ़ी स्पीड - पहले 110

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:13 PM (IST)
पलवल-बीना के बीच 130 की रफ्तार से दौड़ेंगी 17 जोड़ी ट्रेन
पलवल-बीना के बीच 130 की रफ्तार से दौड़ेंगी 17 जोड़ी ट्रेन

- बीना-पलवल-बीना, ग्वालियर-पलवल-ग्वालियर और झाँसी-पलवल-झाँसी रेल खण्ड में बढ़ी स्पीड

- पहले 110 की स्पीड से चलने वाली एलएचबी कोच की ट्रेन की बढ़ाई गई है गति

झाँसी : भारतीय रेल यात्री सुविधा में तेजी से बढ़ोतरी कर रही है। इसी का परिणाम है कि अब उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न रेल खण्ड में ट्रेन की स्पीड बढ़ाई जा रही है। मण्डल से गु़जरने वालीं 17 जोड़ी ट्रेन की रफ्तार में बढ़ोत्तरी की गयी है। यह सभी ट्रेन आधुनिक कोच एलएचबी (लिंक हॉफमेन बुश) के साथ चलती हैं।

हेडक्वॉर्टर से जारी आदेश में कहा गया है कि पलवल (दिल्ली) और बीना के बीच एलएचबी कोच वाली ट्रेन अब अपनी पूर्व निर्धारित गति से न चलकर 130 की अधिकतम स्पीड से संचालित होंगी। पत्र में कहा कि उन एलएचबी कोच की ट्रेन की स्पीड बढ़ाई जा रही है जो पहले अधिकतम गति 110 से 120 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से चलती थीं, उन्हें अब उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी-पलवल-झाँसी, बीना-पलवल-बीना और ग्वालियर-पलवल-ग्वालियर के बीच अब 110 के स्थान पर 130 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से चलाया जाएगा। इसमें चेन्नई सेण्ट्रल-नई दिल्ली-चेन्नई सेण्ट्रल एक्सप्रेस (12621/22), हुजूर साहिब नान्देड़-ह़जरत नि़जामुद्दीन-हुजूर साहिब नान्देड़ एक्सप्रेस (12753/54), भुसावल-ह़जरत नि़जामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस (12405/06), रायगढ़-ह़जरत नि़जामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस (12409/10), यशवन्तपुर-ह़जरत नि़जामुद्दीन-यशवन्तपुर एक्सप्रेस (12649/50), कोयम्बटूर-ह़जरत नि़जामुद्दीन-कोयम्बटूर एक्सप्रेस (12647/48), मदुरै-ह़जरत नि़जामुद्दीन-मदुरै एक्सप्रेस (12631/52) बीना-पलवल-बीना के बीच 130 से किलोमीटर प्रतिघण्टा की रफ्तार से संचालित होंगी। तिरुपति-ह़जरत नि़जामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस (12707/08), उज्जैन-देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस (14309/10), ह़जरत नि़जामुद्दीन-यशवन्तपुर-ह़जरत नि़जामु़द्दीन एक्सप्रेस (12629/30) और लोकमान्य तिलक-हरिद्वार-लोकमन्य तिलक एक्सप्रेस (12171/72) ललितपुर-पलवल-ललितपुर के बीच 130 किलोमीटर प्रति घण्टा, इन्दौर-देहरादून-इन्दौर एक्सप्रेस (14317/18), इन्दौर-चण्डीगढ़-इन्दौर एक्सप्रेस (19307/08) व इन्दौर-अमृतसर-इन्दौर एक्सप्रेस (19325/26) ग्वालियर-पलवल-ग्वालियर के बीच 130 किलोमीटर प्रतिघण्टा, बलसाड़-कानपुर सेण्ट्रल-बलसाड़ एक्सप्रेस (12943/44), अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19167/68) ललितपुर-झाँसी-ललितपुर के बीच 130 किलोमीटर प्रतिघण्टा की रफ्तार से और मानिकपुर-नि़जामुद्दीन-मानिकपुर एक्सप्रेस (12447/48) झाँसी-पलवल-झाँसी के बीच 130 किलोमीटर प्रतिघण्टा की रफ्तार से चलेगी।

फाइल : वसीम शेख

समय : 09 : 30

5 दिसम्बर 2021

chat bot
आपका साथी