अण्डर-14 वर्ग के खिलाड़ी दिखाएंगे क्रिकेट में दमखम

लोगो : झाँसी खेल ::: - जेडीसीए की डीपी तिवारी मेमोरियल ट्रोफी कल से झाँसी : जेडीसीए (झाँसी डिस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 09:17 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 09:17 PM (IST)
अण्डर-14 वर्ग के खिलाड़ी दिखाएंगे क्रिकेट में दमखम
अण्डर-14 वर्ग के खिलाड़ी दिखाएंगे क्रिकेट में दमखम

लोगो : झाँसी खेल

:::

- जेडीसीए की डीपी तिवारी मेमोरियल ट्रोफी कल से

झाँसी : जेडीसीए (झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन) के तत्वावधान में अण्डर-14 डीपी तिवारी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 7 से 15 दिसम्बर तक डीएसए (डिवि़जनल स्पो‌र्ट्स असोसिएशन) रेलवे मैदान पर किया जायेगा।

जेडीसीए के जनसम्पर्क अधिकारी प्रशान्त सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लिये 51 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इन्हें 3 टीमों मे बाँटकर 50-50 ओवर के व एक 3 दिवसीय मैच खिलाये जायेंगें, ताकि प्रत्येक खिल़ाड़ी को क्षमतानुसार प्रदर्शन करने के मौके मिल सके। लीग मैच में प्रदर्शन के आधार पर 30 से 35 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर 13 से 15 दिसम्बर तक 3 दिवसीय फाइनल मैच खिलाया जायेगा। जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने बताया कि जूनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर खेल का उचित वातावरण व सुविधायें प्रदान की जायेंगी, ताकि उनके प्रदर्शन में सुधार हो सके व भविष्य मे झाँसी के अधिक से अधिक खिलाड़ियों को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके।

यह टीम करेंगी प्रतिभाग

टीम ए : अमित कबूतरा, योगेन्द्र कबूतरा, वेदान्त कौशिक, अभिषेक वर्मा, वंश दीक्षित, हर्ष सिंह, शौर्य श्रीवास्तव, दिव्याशु, हर्ष प्रताप सिंह, अनुज कुमार, पंकज कबूतरा, तौफीक खान, निखिल गंगिल, मोहम्मद अनस, अक्षत साहू, तमोघन गुप्ता, असीम त्रिपाठी।

टीम बी : कृष्णा कबूतरा, राज श्रीवास्तव, शहलेमन हसन खान, शिवम सोनी, आनन्द, उत्कर्ष राजपूत, निखिल वर्मा, कौशल कुशवाहा, यशराज चौहान, देवाश तिवारी, दक्ष गौतम, अनिकेत यादव, वेदान्त विश्वकर्मा, अस्मित सिंह, सिद्धार्थ सेन, कृतार्थ राय, लक्ष्य वर्मा।

टीम सी : रितु राज, तरुण समाधिया, अमित रायकवार, युवराज राजा परमार, आलोकित सम्राट, माहिर मिर्जा, भास्कर सिंह, अनुभव शुक्ला, प्रिन्स कुशवाहा, ऋषभ कुशवाहा, अंकित प्रजापति, शुभ यादव, इरशाद खान, रूपेश चतुर्वेदी, उत्पल पाठक, आयमन मकरानी, सीताराम दास।

इस दिन होंगे मैच

7 दिसम्बर : टीम ए बनाम सी

8 दिसम्बर : टीम ए बनाम बी

9 दिसम्बर : टीम सी बनाम बी

फाइल : मुकेश त्रिपाठी

chat bot
आपका साथी