सामान बेचकर लौट रहे फेरी वाले को गोली मारी

फोटो : 5 जेएचएस 3 झाँसी : मेडिकल कॉलिज में भर्ती घायल। ::: 0 मेडिकल कॉलिज में चल रहा है उपचार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:33 PM (IST)
सामान बेचकर लौट रहे फेरी वाले को गोली मारी
सामान बेचकर लौट रहे फेरी वाले को गोली मारी

फोटो : 5 जेएचएस 3

झाँसी : मेडिकल कॉलिज में भर्ती घायल।

:::

0 मेडिकल कॉलिज में चल रहा है उपचार

0 6 माह पहले भी उस पर हो चुका है हमला

झाँसी : मोपेड से सामान बेचकर लौट रहे फेरी वाले पर रविवार की दोपहर 3 लोगों ने हमला बोल दिया। उस पर तमंचे से फायर कर दिया, गोली उसके सीने को छूती हुई चली गयी। घायलावस्था में उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

कोतवाली के अलीगोल खिड़की निवासी हबीब खान उर्फ डैनी पुत्र हफीज खान ने पुलिस को बताया कि वह मोपेड से टॉफी-बिस्कुट बेचता है। रविवार को सामान बेचकर घर लौट रहा था। फिल्टर रोड क्रॉसिंग पर पुलिया के पास लघुशंका करने लगा। मोपेड बार-बार बन्द हो जाती थी, इसलिए उसे स्टार्ट रखा था। वह लघुशंका करके आया, तभी 3 लोग वहाँ आ गये और उस पर तमंचे से गोली मार दी, इससे वह घायल हो गया। उसने बताया कि गोली मारने वाला व्यक्ति तान्त्रिक है। 31 मई 2021 को वह उस पर पहले भी हमला कर चुका है। उसने आधा दर्जन लोगों के साथ गुलाम गौस खाँ पार्क के पास उस पर हमला बोला और पीछा करते हुये अलीगोल खिड़की तक मारपीट की। हमला की घटना सीसीटीवी कैमरे में आ गयी थी। शिकायत करने पर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, इस पर आज फिर उन्होंने उस पर हमला बोल दिया।

फोटो : 5 बीकेएस 7

झाँसी : रक्तदान शिविर में उपस्थित अतिथि व अन्य।

:::

नागरिक सुरक्षा कोर ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

झाँसी : नागरिक सुरक्षा कोर के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत नगर मैजिस्ट्रेट राजेश कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं मुनेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में नागरिक सुरक्षा कोर के शील कुमार कोपरा, विनय सिजरिया, सुमित गौड़, पीयूष शर्मा, राजेश कुमार, जमाल अब्दुल नासिर, प्रतीक कुमार वर्मा, नीलम शर्मा ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर बालकिशन कुशवाहा, भूपेन्द्र पाल खत्री, अतुल अग्रवाल किलपन, आनन्द कुमार सक्सेना, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, अनिल मौर्य, संजीव कुमार साहू, प्रगति शर्मा, अंकुर बट्टा, संजय वर्मा, लतेश शर्मा, बृजकिशोर सेन, विजय मिश्रा, मनोज कुमार कुशवाहा, राकेश कुमार पांचाल आदि उपस्थित रहे।

फोटो : 5 जेएचएस 11

झाँसी : मानिक चौक में जैम में फँसे लोग।

:::

दुकान के बाहर से सामान हटाओ, जैम लग रहा

झाँसी : रविवार को मानिक चौक समेत शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बार-बार जैम की स्थिति बनती रही। लोगों को कई बार जैम में फँसना पड़ा। लोडिंग व चार-पहिया वाहनों के प्रतिबन्ध के बावजूद वह बा़जार में प्रवेश करते रहे। दुकान के आगे रखे सामान ने स्थिति और बिगाड़ दी थी। जैम के दौरान वहाँ यातायात कर्मी व पुलिस दिखायी नहीं दी। जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने निर्देश दिये हैं कि कोई भी दुकान के बाहर सामान न रखे। पुलिसकर्मी सड़क पर जैम न लगने दें। नियमों का पालन न करने वालों पर कार्यवाही होगी।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 7:50

5 दिसम्बर 2021

chat bot
आपका साथी