सिंचाई विभाग को जल्द मिलेंगे और 79 लाख

- पारीछा पावर प्लाण्ट पर बकाया बिल के भुगतान मामला झाँसी : सिंचाई विभाग से बेतवा नदी का पानी लेकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:08 PM (IST)
सिंचाई विभाग को जल्द मिलेंगे और 79 लाख
सिंचाई विभाग को जल्द मिलेंगे और 79 लाख

- पारीछा पावर प्लाण्ट पर बकाया बिल के भुगतान मामला

झाँसी : सिंचाई विभाग से बेतवा नदी का पानी लेकर बिजली बनाने वाली पारीछा तापीय विद्युत परियोजना ने साल भर से अपना बिल नहीं दिया। इस पर सिंचाई विभाग ने पानी बन्द करने की चेतावनी दे दी है। उधर, कुछ दिन पहले शासन से आए 36 लाख सिंचाई विभाग को दिए गए, अब 79 लाख और जल्द दिए जाने हैं। ऐसे में बड़ी ऱकम चुकाने पर दोनों विभागों में आई खटास कुछ कम होने की सम्भावना है।

गौरतलब है कि पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट को संचालित करने के लिए सिंचाई विभाग से 25 क्यूसिक पानी लेने का अनुबन्ध है। फिर भी आवश्यकता के अनुसार पानी लेने के बाद इसकी गणना विद्युत उत्पादन से की जाती है। सिंचाई विभाग की मानें तो औसतन 5 लाख रुपए प्रतिमाह पानी का बिल आता है। एक वर्ष से इस बिल का भुगतान नहीं किया गया। कुछ पैसा पहले का भी बकाया था। अब एक वर्ष से पैसा न मिलने से बकाए की राशि 1 करोड़ 80 लाख रुपये पर पहुँच गई है। कई बार पत्राचार के बाद जब बकाया राशि नहीं चुकाई गई तो सिंचाई विभाग ने पानी बन्द करने की चेतावनी दे डाली। पारीछा के अधिकारियों का कहना है कि 36 लाख रुपए नवम्बर में दिए जा चुके हैं। जल्द ही और रुपये दे दिए जाएंगे।

फोटो हाफ कॉलम

:::

इन्होंने कहा

'यह सच है कि बकाया की राशि काफी बढ़ गई है। इसका मुख्य कारण शासन से पैसा देर से आवण्टित हुआ। हम 27 नवम्बर 2021 को 36 लाख रुपए का भुगतान कर चुके हैं। 79 लाख रुपए का चेक और तैयार है। यह जल्द ही सिंचाई विभाग को रिसीव करा दिया जाएगा।'

मनोज सचान

मुख्य महाप्रबन्धक, पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट

'विभाग का उद्देश्य किसी कार्य में व्यवधान डालना नहीं है। विभागीय राजस्व की वसूली करना है। अगर पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट द्वारा बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा तो किसी प्रकार की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।'

उमेश कुमार,

अधिशासी अभियन्ता, बेतवा प्रखण्ड, झाँसी

मदन यादव

समय- 5.25

4 दिसम्बर

chat bot
आपका साथी