अधिवक्ता के बगैर न्याय व्यवस्था सम्भव नहीं : जनपद न्यायाधीश

फोटो : 3 बीकेएस 19 झाँसी : अधिवक्ता दिवस के शुभारम्भ पर प्रथम राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:05 PM (IST)
अधिवक्ता के बगैर न्याय व्यवस्था सम्भव नहीं : जनपद न्यायाधीश
अधिवक्ता के बगैर न्याय व्यवस्था सम्भव नहीं : जनपद न्यायाधीश

फोटो : 3 बीकेएस 19

झाँसी : अधिवक्ता दिवस के शुभारम्भ पर प्रथम राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण करतीं जनपद न्यायाधीश। इस दौरान ़िजलाधिकारी, एसएसपी, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। -जागरण

:::

फोटो : 3 बीकेएस 16

आयकर अधिवक्ता संघ की संगोष्ठी का शुभारम्भ करते अतिथि व पदाधिकारी।

:::

फोटो 3 बीकेएस 25

कमिश्नरी सभागार में डिवि़जनल बार असोसियेशन के पदाधिकारी व सम्मानित अधिवक्ता।

:::

0 अधिवक्ता दिवस पर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को याद किया गया

झाँसी : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती को आज अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान हुई संगोष्ठी में बार-बेंच के अच्छे सम्बन्धों की ़जरूरत बतायी गयी।

़िजला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में झाँसी क्लब में आयोजित संगोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश ज्योत्सना शर्मा ने बार-बैंच के अच्छे सम्बन्धों की ़जरूरत बताते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के बिना न्याय व्यवस्था सम्भव नहीं है। विशिष्ट अतिथि ़िजलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के कार्य समाज के सभी वर्गो, विशेषकर अधिवक्ताओं के लिए अनुकरणीय हैं। एसएसपी शिवहरी मीणा ने कहा कि अधिवक्ता पर वादकारी आँख बन्द कर विश्वास कर न्याय की आस रखते हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश जानकी शरण पाण्डेय ने अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान जनपद न्यायाधीश ने वरिष्ठ अधिवक्ता हरीमोहन शर्मा की पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रकाश पुरोहित, रमेश यादव, महेन्द्र कुमार तिवारी, अतुल कुमार जैन, आलोक कुमार दीक्षित आदि को सम्मानित किया। अध्यक्षता ़िजला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदय राजपूत ने की। सचिव छोटेलाल वर्मा ने संचालन किया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष अशोक पटैरिया, संयुक्त सचिव अविनाश मिश्रा, सूर्य प्रकाश राय, हिमाशु सक्सेना, वरिष्ठ सदस्य बृजेन्द्र सिंह, राजेश चौरसिया, अरविन्द सक्सेना, मोहन प्रकाश खरे, संजीव चतुर्वेदी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

- आयकर अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष विजय खन्ना ने कहा कि अधिवक्ताओं ने अपने दायित्व का सदैव निर्वाहन किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता विजय नारायण कनकने ने कहा कि राष्ट्रहित में सबसे सक्रिय योगदान अधिवक्ताओं का है। इस दौरान राकेश झा, वैभव अग्रवाल, हरीकृष्ण सक्सेना, जीएस सलूजा ने विचार व्यक्त किए। संघ के सचिव राजेश चन्द्र गुप्ता ने संचालन व अनिल गुरनानी ने आभार व्यक्त किया।

- डिवि़जनल बार असोसियेशन कार्यालय में एल्डर्स कमिटि के चेयरमैन प्रकाश चन्द्र जैन व अध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव ने अधिवक्ता दिवस के महत्व पर चर्चा की। इस दौरान हरनारायण सक्सेना, हरीराम गुप्ता, मनोहर लाल वाजपेयी, सत्येन्द्र नायक आदि को सम्मानित किया गया। महासचिव उमेश शर्मा ने संचालन किया।

- झाँसी टैक्स बार असोसियेशन कार्यालय में अध्यक्ष अजय चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। इसमें सचिव राजीव तिवारी, ओपी अग्रवाल, रामनारायण गुप्ता, रामेश्वर राय आदि ने विचार व्यक्त किए।

- तहसील बार असोसियेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता गोष्ठी हुई। इस दौरान विधायक जवाहर लाल राजपूत व सब रजिस्ट्रार प्रथम सुभाष चन्द्र ने विचार व्यक्त किए। महामन्त्री रामकुमार यादव ने संचालन किया।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-9.00

3 दिसम्बर 21

chat bot
आपका साथी