दिव्यांगजन को दया नहीं, सम्मान की ़जरूरत : डीएम

फोटो : 3 जेएचएस 5 झाँसी : विकास भवन सभागार में दिव्यांगजनों को ट्राइसिकिल भेट करते ़िजलाधिकारी। सा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:21 PM (IST)
दिव्यांगजन को दया नहीं, सम्मान की ़जरूरत : डीएम
दिव्यांगजन को दया नहीं, सम्मान की ़जरूरत : डीएम

फोटो : 3 जेएचएस 5

झाँसी : विकास भवन सभागार में दिव्यांगजनों को ट्राइसिकिल भेट करते ़िजलाधिकारी। साथ में हैं सीडीओ व अन्य अधिकारी।

:::

फोटो : 3 जेएचएस 4

विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान करते ़िजलाधिकारी व बीएसए।

:::

विश्व दिव्याग दिवस

0 डीएम और सीडीओ ने दिव्यागजनों को वितरित की ट्राइसिकिल

0 दिव्यागजन मतदाता अवश्य बनें और वोट करें : ़िजलाधिकारी

झाँसी : विश्व दिव्याग दिवस पर आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगजनों को ट्राइसिकिल व अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

विकास भवन परिसर में आयोजित ़िजलाधिकारी की अध्यक्षता में दिव्याग लाभार्थियों को ट्राइसिकिल का वितरण किया गया। साथ ही व्हीलचेयर व यूडीआइडी कार्ड समेत अन्य सहायक उपकरण वितरित किया गया। ़िजलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यागजनों के अन्दर आत्मविश्वास का संचार हुआ है। अपनी मानसिक मजबूती के बल पर उन दुर्लभ लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं, जिनको प्राप्त करना किसी भी रूप में आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि दिव्यागजनों को मतदाता बनाने व मतदान के लिए भी प्रोत्साहित करना है। मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि दिव्यागजनों के भाव और मानसिकता में बदलाव आया है, उनको मानसिक मजबूती मिली है। इस अवसर पर दिव्याग एवं सशक्तिकरण अधिकारी अमित कुमार ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान 4 लाभार्थियों को व्हीलचेयर, 6 को यूडीआइडी कार्ड तथा 2 लाभार्थियों को हियरिंग एड वितरित किये गए।

- समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अन्तर्गत दिव्याग बच्चों के ़िजलास्तरीय खेलकूद एवं सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जूनियर हाइस्कूल नई बस्ती में किया गया। ़िजलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने इसका शुभारम्भ किया। ़िजला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम ने खेलकूद व प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। खेलकूद में श्रवण दिव्याग प्रतियोगिता (दौड़) के बालक वर्ग में (प्राथमिक स्तर) सागर प्रथम, सचिन द्वितीय, शक्ति तृतीय, बालिका वर्ग में प्राथमिक स्तर पर अंशिका प्रथम, रश्मि, पिंकी कृति, जूनियर स्तर के बालक में रोहित प्रथम, गोलू द्वितीय, प्रिंस तृतीय, बालिका जूनियर स्तर की दौड़ में रुचि प्रथम, अंशिका द्वितीय, रागिनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। बौद्धिक दौड़ में इम्तियाज प्रथम, फैजल दुती, रज्जाक तृतीय, बालिका दौड़ में नेहा प्रथम, तस्लीम दुती, गायत्री तृतीय, चम्मच दौड़ में ज्योति प्रथम, कीर्ति द्वितीय, कुलदीप तृतीय, बने हुए चित्र में रंग भरने में कपिल प्रथम, अरबाज द्वितीय, जिगर तृतीय तथा मोती पिरोने में अहमद प्रथम, नीरज प्रथम, ज्योति द्वितीय, देवपाल तृतीय स्थान प्राप्त किया। दृष्टिबाधित प्रतियोगिता मटकी फोड़ में प्रथम साहिल, द्वितीय राधा, तृतीय राखी, म्यू़िजकल चेयर आशीष प्रथम, प्रतिभूति जाह्नवी, तृतीय ब्रेल लेखन, प्रतिमा प्रथम, जयन्ती द्वितीय, शिवन्या तृतीय, निबन्ध लेखन में ओमनी प्रथम, सोहित द्वितीय, राखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बाल फेंकने में धर्मेन्द्र प्रथम, अनिकेत द्वितीय, मंगल तृतीय, अस्थि दिव्याग के निबन्ध लेखन में सुधा वर्मा प्रथम, अजय द्वितीय, खुशबू तृतीय, वैशाखी दौड़ में अवनी प्रथम, निशा द्वितीय, सलोनी तृतीय तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में वंश प्रथम, योगेन्द्र द्वितीय व सत्यम तृतीय, श्रवण दिव्याग में चम्मच दौड़ में अंशुल प्रथम, वर्ष द्वितीय, उमेश तृतीय, दृष्टिबाधित सास्कृतिक कार्यक्रम में शिवम् प्रथम, राधा द्वितीय, जाह्नवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सहायक वित्त व लेखाधिकारी आरके सिंह, ़िजला समन्वयक रमेश चन्द्र, ़िजला समन्वयक राजेश समेले, खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी दीप्ति रिछारिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रसून जैन प्रधानाध्यापक प्रेमा, चौधरी धर्मेन्द्र, पीयूष अग्रवाल, डॉ. अचल कुमार, प्रधानाध्यापक अनिल श्रीवास्तव, पूनम कुशवाहा, मनीषा गुप्ता, स्पेशल एजुकेटर चन्द्रा त्रिपाठी, आशीष तिवारी, रविन्द्र चौरसिया, घनश्याम भारती आदि उपस्थित रहे। संयोजक ़िजला समन्वयक रत्‍‌नेश त्रिपाठी ने आभार व जि़ला समन्वयक नवीन प्रकाश दुबे ने संचालन किया।

- दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वावधान में दिव्यांगजनों को कम्बल वितरित किए गए। इस दौरान ़िजला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, परन शर्मा, मनीष दीक्षित, सन्दीप सरावगी, नीलेश त्रिपाठी, राकेश भदौरिया, उत्कर्ष सुड़ेले आदि उपस्थित रहे। सुशील कुमार ने संचालन किया।

- बुन्देलखण्ड दृष्टिहीन व दिव्याग कल्याण संस्थान के तत्वावधान में नन्दनपुरा स्थित कार्यालय पर 'सेवा व सम्मान' कार्यक्रम आयोजित किया गया। झाँसी व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सन्तोष साहू, विशिष्ट अतिथि पार्षद जुगल किशोर, संरक्षक प्रभु दयाल साहू व व्यापारी नेता अविनाश माते ने वैक्सिनेशन कैम्प का शुभारम्भ किया। संस्था अध्यक्षा सीमा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार वर्मा, कैम्प इंचार्ज ममता वर्मा, सुनीता वर्मा आदि ने सहयोग किया। संयोजक प्रमोद सेन ने संचालन व दिव्याग मंजू रायकवार ने आभार व्यक्त किया।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-6.40

3 दिसम्बर 21

chat bot
आपका साथी