वन विभाग की कॉफी टेबल बुक में दर्ज होंगे 50 पर्यटन स्थल

0 पहले की सूची में बुन्देलखण्ड के 20 स्थलों को शामिल किया गया था झाँसी : वन विभाग द्वारा बुन्देलख

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 01:00 AM (IST)
वन विभाग की कॉफी टेबल बुक में दर्ज होंगे 50 पर्यटन स्थल
वन विभाग की कॉफी टेबल बुक में दर्ज होंगे 50 पर्यटन स्थल

0 पहले की सूची में बुन्देलखण्ड के 20 स्थलों को शामिल किया गया था

झाँसी : वन विभाग द्वारा बुन्देलखण्ड के पर्यटन स्थलों की कॉफी टेबिल बुक तैयार करायी जा रही है। अभी तक सूची में 20 पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया था। अब बुन्देलखण्ड के 50 पर्यटन स्थलों को कॉफी टेबल बुक में दर्ज किया जायेगा। इसमें पर्यटन स्थल की फोटो समेत पूरा ब्योरा होगा।

वन विभाग द्वारा बुन्देलखण्ड में पयर्टन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए किला, बाँध, तालाब, पिकनिक स्पॉट, मन्दिर व पुरातत्व इमारतों को कॉफी टेबल बुक में दर्ज कराने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत झाँसी का किला, रानी महल, लक्ष्मी तालाब, गंगाधर राव समाधि स्थल, आँतिया तालाब, ध्यानचन्द स्टैच्यू, गढ़मऊ झील, बरुआसागर स्थित झरना, सुकुवाँ-ढुकुवाँ बाँध, पारीछा बाँध, अम्मरगढ़ का किला, समथर का किला चिह्नित किया गया है। वहीं, ललितपुर में मड़ावरा का वाटर फॉल, माताटीला, राजघाट, गोविन्द सागर बाँध, देवगढ़, रणछोड़ मन्दिर, बन्दरगुढ़ा, चाँदपुर व दुधई मन्दिर, कुचदौं मन्दिर, नरसिंह प्रतिमा, नील कण्ठेश्वर मन्दिर आदि को कॉफी टेबल बुक में शामिल किया जायेगा।

भगवन्तपुरा में 80 लाख रुपये से विकसित होगा नगर-वन

वन विभाग द्वारा जनपद के 5 स्थानों पर आबादी के समीप नगर-वन का निर्माण किया जाना है। विभाग ने महानगर के भगवन्तपुरा में 20 हेक्टेयर क्षेत्रफल की ़जमीन चिह्नित कर ली है। शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, उसकी स्वीकृति भी मिल गयी है। यहाँ 80 लाख रुपये से नगर-वन विकसित किया जायेगा। नगर वन में विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगाये जायेंगे। यहाँ पर्यटकों को बैठने के लिए बेंच लगायी जायेगी, चारों तरह बैरिकेडिंग होगी, बीच के रास्तों में फुटपाथ बनाये जायेंगे। सुरक्षा के मद्देऩजर गार्ड की तैनाती होगी।

फोटो हाफ कॉलम

:::

इनका कहना है

'पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा कॉफी टेबल बुक बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसमें बुन्देलखण्ड के 50 पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है। इससे मण्डल के झाँसी, ललितपुर, जालौन के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।'

पीपी सिंह

मुख्य वन संरक्षक, बुन्देलखण्ड ़जोन

फोटो : 2 लोकल -1

झाँसी : सम्मानित हुये वॉर्डन के साथ अतिथि।

:::

स्थापना दिवस पर वॉर्डन सम्मानित

0 नागरिक सुरक्षा संगठन ने मनाया 60वाँ स्थापना दिवस

झाँसी : नागरिक सुरक्षा संगठन के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रेमनगर स्थित विवाह घर में आपदा प्रबन्धन गोष्ठी एवं वॉर्डन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, रिया द्वितीय व एंजिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप नियन्त्रक मुनेश कुमार गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि सम्भागीय परिवहन अधिकारी आरआर सोनी ने वॉर्डन को मेडल देकर सम्मानित किया। डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटि आनन्द कुमार सिंह ने वॉर्डन का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर चीफ वॉर्डन बालकिशन कुशवाहा, शील कोपरा, प्रगति शर्मा, नीलम शर्मा, दीपशिखा शर्मा, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, प्रभुदयाल साहू, राजकुमार साहू, सियाराम शरण चतुर्वेदी, सन्तोष कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। भूपेन्द्र खत्री ने संचालन किया।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 8:40

2 दिसम्बर 2021

chat bot
आपका साथी