बुन्देलखण्ड कला, सांस्कृतिक समिति ने बनाई कार्ययोजना

फोटो : 1 जेएचएस 27 झाँसी : बैठक में विचार व्यक्त करते समिति के सदस्य। ::: झाँसी : मण्डलायुक्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:44 PM (IST)
बुन्देलखण्ड कला, सांस्कृतिक समिति ने बनाई कार्ययोजना
बुन्देलखण्ड कला, सांस्कृतिक समिति ने बनाई कार्ययोजना

फोटो : 1 जेएचएस 27

झाँसी : बैठक में विचार व्यक्त करते समिति के सदस्य।

:::

झाँसी : मण्डलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय के निर्देशन में बुन्देलखण्ड की कला, संस्कृति, पुरातत्व, पर्यटन, साहित्य, व्यंजन आदि के प्रचार-प्रसार एवं उसके विकास को बनाई गई बुन्देलखण्ड कला/सांस्कृतिक समिति की कार्यकारिणी की बैठक राजकीय संग्रहालय में हुई।

इसमें समिति द्वारा कला एवं संस्कृति से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर सेमिनार, कार्यशाला तथा लुप्त होती बुन्देली संस्कृति के प्रचार व उत्थान पर मन्थन किया गया। साथ ही समिति द्वारा कराए जाने वाले कार्यो व आयोजनों की वार्षिक कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में डॉ. धन्नूलाल गौतम, पन्नालाल असर, नीति शास्त्री, समीर भालेराव, इन्द्रपाल भल्ला, उमेश कुमार, सुप्रिया खानवलकर, कामिनी बघेल, कृपांशु द्विवेदी, मधु श्रीवास्तव, अशोक कुमार गोस्वामी, श्वेता पाण्डेय, देवराज चतुर्वेदी, आरके रावत, डॉ. एसके दुबे, डॉ. उमा पाराशर, डॉ. चित्रगुप्त आदि उपस्थित रहे।

टैक्सी चालक करें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

झाँसी : बुन्देलखण्ड आपे, मैजिक, टैक्सी फेडरेशन के अध्यक्ष मंसूर अहमद मंसूरी ने सभी टैक्सी वाहन चालकों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। उन्होंने सभी से मास्क लगाए रहने और हाथों को समय-समय पर सैनिटाइ़ज करने को कहा। मालूम हो कि यातायात माह के समापन अवसर पर ़िजलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने कहा था कि जो भी टैक्सी वाहन चालक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करता न मिले, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

मदन यादव

समय- 9.40

1 दिसम्बर

chat bot
आपका साथी