अमित बने डिप्लोमा एंजिनियर्स संघ झाँसी के अध्यक्ष

फोटो : 1 जेएचएस 13 झाँसी : अधिवेशन में नवगठित ़िजला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व अन्य। ::: झाँसी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:31 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:31 PM (IST)
अमित बने डिप्लोमा एंजिनियर्स संघ झाँसी के अध्यक्ष
अमित बने डिप्लोमा एंजिनियर्स संघ झाँसी के अध्यक्ष

फोटो : 1 जेएचएस 13

झाँसी : अधिवेशन में नवगठित ़िजला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व अन्य।

:::

झाँसी : डिप्लोमा एंजिनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग उप्र जनपद शाखा झाँसी का द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को प्रसेनजीत विक्रम की अध्यक्षता में हुआ।

अधिवेशन में झाँसी कार्यकारिणी का गठन करते हुए अमित प्रकाश निरंजन को अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह को सचिव, इरशाद अली को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया। कार्यक्रम में प्रान्तीय कार्यकारिणी से अध्यक्ष एनडी द्विवेदी, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव, महामन्त्री प्रकाश चन्द, उप महामन्त्री अशोक कुमार सोनी के अलावा क्षेत्रीय कार्यकारिणी के बृजभान सिंह, शफीउल्ला, देवेन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, सुधीर कुमार कौशिक, केपी तिवारी, शिवरंजन द्विवेदी, एसके नायक आदि उपस्थित रहे। राजेन्द्र सिंह पाल ने संचालन किया।

महिला पॉलीटेक्निक में लिए कोरोना के नमूने

झाँसी : वीरांगना झलकारी बाई राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में सीएमओ द्वारा भेजी गई टीम ने छात्राओं व स्टाफ के कोविड-19 के 75 नमूने लिए। इस मौके पर प्राचार्य एलएस यादव, नीरज, अजय कुमार, रफीक, शकुन्तला देवी, शशांक कुमार आदि उपस्थित रहे। रश्मि शुक्ला ने संचालन किया।

फोटो : 1 जेएचएस-19

झाँसी : विजेता छात्रों के साथ कॉलिज का स्टाफ।

:::

चित्रकला प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

झाँसी : शिवा कॉन्वेण्ट इण्टर कॉलिज एवं राजकीय संग्रहालय के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें शिवानी, अभय कुशवाहा, चंचल, राधिका, निहाल नार्वे, मेघा के चित्रों को सराहा गया। प्रदर्शनी में प्रतिभागियों द्वारा ओएचपी शीट पर प्रकृति प्रदूषण, बुन्देली नृत्य सहित कई तरह के चित्रों को प्रदर्शित किया गया। दो दिवसीय प्रदर्शन के समापन समारोह में अतिथि डॉ. नीति शास्त्री, आइपी भल्ला, अंजू दत्त, सुनीत, श्वेता, बीबी आर्य, विवेकानन्द, राजेश ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राहुल गौतम ने आभार व्यक्त किया।

शनिदेव मन्दिर के स्थापना दिवस पर हुए धार्मिक कार्यक्रम

झाँसी : बृजस्थ मैथिल ब्राह्माण प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति नगरा द्वारा श्री चूड़ामड़ेश्वर महादेव मन्दिर महावीरन स्थित श्री शनिदेव मन्दिर का पाँचवाँ स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मन्दिर में अभिषेक, श्रृंगार, 56 भोग और हवन, आरती की गई। तत्पश्चात भण्डारा किया गया। अन्त में मन्दिर प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

मदन यादव

समय- 9.20

1 दिसम्बर

chat bot
आपका साथी