डीआरएम ने ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया

- डीआरएम ने हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ बिछाने के कार्य में गति लाने के दिए निर्देश झाँसी : बुधव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:07 PM (IST)
डीआरएम ने ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया
डीआरएम ने ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया

- डीआरएम ने हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ बिछाने के कार्य में गति लाने के दिए निर्देश

झाँसी : बुधवार को मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष ने ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर सफाई व्यवस्था, यात्री आरक्षण कार्यालय, टिकट निरीक्षक कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालय, आरक्षित लाउंज, पूर्व सर्कुलेटिंग क्षेत्र, वाहन पार्किंग व्यवस्था, कर्मचारी विश्राम गृह सहित अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद सम्बन्धित को व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

स्टेशन पर निरीक्षण के बाद मण्डल रेल प्रबन्धक ने हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया और यहाँ खिलाड़ियों के हितार्थ किए जा रहे अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार व अतिशीघ्र एस्ट्रोटर्फ बिछाने का कार्य पूरा किए जाने के निर्देश दिए। यहाँ से सोनी स्टेशन पहुँच कर उन्होंने मध्य टावर वैगन के माध्यम से विभिन्न इंस्टॉलेशन एवं ओएचई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमित सेंगर, वरिष्ठ मण्डल एंजिनियर (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियन्ता (सामान्य) रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक शशिकान्त त्रिपाठी, वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता (उत्तर) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियन्ता अमित गोयल सहित अन्य अधिकारी और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

उदयपुर-खजुराहो इण्टरसिटि में अतिरिक्त कोच जोड़े

झाँसी : यात्री सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर इण्टरसिटि में वातानुकूलित व स्लीपर श्रेणी के अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इसमें उदयपुर-खजुराहो इण्टरसिटि (19666) में 31 दिसम्बर तक एसी-3 श्रेणी के 2 और स्लीपर श्रेणी के 3 कोच जोड़े गए हैं। वहीं, वापसी में खजुराहो-उदयपुर इण्टसिटि (19665) 2 जनवरी तक अतिरिक्त कोच के साथ ही संचालित होगी।

2 से 25 तक झाँसी-उरई के बीच निरस्त रहेगी मेमू

झाँसी : मण्डल जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मण्डल के एरच रोड स्टेशन पर नॉन-इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते कानपुर-झाँसी मेमू स्पेशल (01813/01814) 2 से 25 दिसम्बर तक झाँसी से उरई के बीच आशिक रूप से निरस्त रहेगी। हालाँकि मेमू का संचालन उरई से कानपुर के बीच होता रहेगा। इसके अलावा बीना-गुना सेक्शन में प्री नॉन-इण्टरलॉकिंग और नॉन-इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस (12198/12197) का संचालन 3 से 20 दिसम्बर तक गुना से भोपाल के मध्य आशिक रूप से निरस्त रहेगा। उक्त अवधि में इस ट्रेन का संचालन ग्वालियर से गुना के बीच यथावत रूप से किया जाएगा।

फाइल : वसीम शेख

समय : 09 : 00

1 दिसम्बर 2021

chat bot
आपका साथी