रैलियाँ निकाल किया एड्स के प्रति जागरूक

फोटो : 1 जेएचएस 21 झाँसी : शिविर में रक्तदान करते मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार व प्राचार्य मेडि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:43 PM (IST)
रैलियाँ निकाल किया एड्स के प्रति जागरूक
रैलियाँ निकाल किया एड्स के प्रति जागरूक

फोटो : 1 जेएचएस 21

झाँसी : शिविर में रक्तदान करते मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार व प्राचार्य मेडिकल कॉलिज डॉ. नरेन्द्र सिंह सेंगर।

:::

फोटो : 1 बीकेएस 27

झाँसी : आइएमए के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी व चिकित्सक।

:::

फोटो : 1 बीकेएस 25

झाँसी : मेडिकल कॉलिज परिसर में निकाली गई जागरूकता रैली।

:::

फोटो : 1 बीकेएस 100

झाँसी : श्री गुरु हरकिशन महाविद्यालय में रैली निकालते एनएसएस के छात्र-छात्राएं व शिक्षक।

:::

फोटो : 1 बीकेएस 101

झाँसी : पीके विश्वविद्यालय के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली।

:::

फोटो : 1 लोकल 1

झाँसी : एसआर कॉलिज में अतिथियों का स्वागत करती छात्रा।

:::

विश्व एड्स दिवस

- मेडिकल कॉलिज में लगा रक्तदान शिविर, अधिकारियों ने किया रक्तदान

झाँसी : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज झाँसी में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन कम्युनिटि मेडिसिन विभाग द्वारा गेट नम्बर 3 से निकाली गई।

रैली को मुख्य अतिथि सीडीओ शैलेष कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. नरेन्द्र सिंह सेंगर ने एड्स के बारे में जानकारी दी। मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विमल आर्य ने इसके बचाव और उपचार के बारे में बताया। रैली के दौरान एमबीबीएस के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी किया गया। रैली मेडिकल कॉलिज प्रांगण में घूम कर वापस गेट नम्बर 3 पर समाप्त हो गई। इस मौके पर सीएमएस डॉ. हरीश चन्द्र आर्य, डॉ. शोभा चतुर्वेदी, भारती, पारस गुप्ता, ओमशंकर चौरसिया, रामबाबू, राजकमल, रजनी गौतम, मनु शुक्ला, सपना गुप्ता, अरविन्द कनकने, अराधना कनकने आदि उपस्थित रहीं।

- विश्व एड्स दिवस पर राजकीय रक्तकेन्द्र महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज में सीडीओ शैलेष कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. नरेन्द्र सेंगर के द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी व सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 35 यूनिट रक्तदान किया गया। अध्यक्षता डॉ. मयंक कुमार ने की। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलिज के रक्तदान केन्द्र प्रभारी डॉ. एमएल आर्य समेत विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

- विश्व एड्स दिवस का आयोजन आइएमए भवन में किया गया। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. अनिल कुमार ने सर्वप्रथम हस्ताक्षर अभियान एवं एचआइवी एड्स जागरूकता शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने समाज में फैली भ्रान्तियों को दूर करने पर बल दिया गया। आइएमए अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने क्लीनिकल जानकारी देते हुए जाँच व उपचार पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रितु पाण्डेय, विकास पाण्डेय, अरविन्द कुमार, शिल्पी वर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा अन्य चिकित्सक, एनजीओ व अन्य लोग भी उपस्थित रहे। रुपेश नामदेव (़िजला कार्यक्रम समन्वयक) ने संचालन व डॉ. ललित मोहन नरवरिया (चिकित्सा अधिकारी, ़िजला क्षय रोग नियन्त्रण केन्द्र झाँसी) ने आभार व्यक्त किया।

- आर्य कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका नायक ने एड्स के बारे में विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर निबन्ध तथा पोस्टर प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। इस मौके पर छात्रा कुमारी अंशिका, ज्योत्सना, शिवानी, दीक्षा, डॉ. दीप्ति, कविता, डॉ मोनिका, डॉ. रागिनी, डॉ. रेनू आदि उपस्थित रहीं। डॉ. स्वाति भदौरिया ने संचालन व डॉ. शारदा सिंह ने आभार व्यक्त किया।

- बिपिन बिहारी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के स्वयं सेवकों ने एड्स दिवस पर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एचडी भारतीय के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. तीर्थेश कुमार शर्मा, डॉ. सत्यप्रकाश गुप्ता, शिवम वाजपेयी, मुकेश श्रीवास्तव, विजय कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

- बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एनएसएस के तत्वावधान में एड्स मुक्त भारत विषय पर निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिताएं हुई। इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एसके राय, नवेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार, श्याम मोहन पटेल, सुरेन्द्र नारायण, उमेश यादव, हिमानी, वन्दना आदि उपस्थित रहे।

- पीके विश्वविद्यालय थनरा, शिवपुरी में विश्व एड्स दिवस पर रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. रंजीत सिंह रहे एवं अध्यक्षता निदेशक प्रशासन जितेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। रैली का नेतृत्व कुलाधिपति जगदीश प्रसाद शर्मा ने किया। इस मौके पर कुलसचिव हिमांशु के. पालीवाल, प्रिंसिपल एस्तेर पिल्लई, डॉ. नीतेश श्रीवास्तव, जॉय गोस्वामी, निशु सिंह, सिंपल सिंह, भारती जाटव, सूरज, भारत लोधी, शैली गुप्ता, अभिषेक जाटव, दीक्षा कुशवाहा, गजेन्द्र, किशन सिंह, यशपाल दाँगी आदि उपस्थित रहे। सुनील नामदेव ने आभार व्यक्त किया।

- एसआर कॉलिज ऑफ प्रफेशन स्टडी़ज अम्बावाय झाँसी के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकेडी के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. मुन्नालाल तिवारी ने सभी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ. श्वेता पाण्डेय, उमेश कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। प्राचार्य डॉ. आशीष खन्ताल ने संचालन व डॉ. सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव ने आभार जताया।

- श्री गुरु हरकिशन महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। इसका शुभारम्भ प्राचार्या डॉ. जयश्री दासानी ने किया। इस मौके पर डॉ. सुधीर त्रिपाठी, जेके गुप्ता, ऊषा राय, आकांक्षा शिवहरे, जगमोहन सेन, रामजी अनुरागी, रामकुमार वर्मा, सुनीता जैन, आशिया खातून, ज्योति व्यास, जसपाल भुसारी, डॉ. नेहा जैन, रूबी वर्मा, सीमा चौहान, मनीषा पाण्डेय, रमेश सोनकर आदि उपस्थित रहे।

बीच में बॉक्स

:::

फोटो : 1 जेएचएस 15

झाँसी : विरोध प्रदर्शन करते एड्स नियन्त्रण सम्विदा कर्मी।

:::

हमारी भी सुनिए साहब!

झाँसी : भारत के एड्स नियन्त्रण सम्विदा कर्मी अप्रैल 2020 से अपने मूल कार्यो के अतिरिक्त कोविड-19 के लिए भी काम कर रहे हैं। इससे कई कर्मचारी संक्रमित हुए और 4-5 की मौत हो चुकी है। वर्ष 2017 से वेतन पुनरीक्षण की माँग कर रहे ये कर्मचारी विश्व एड्स दिवस पर अन्तत: विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य हो गए। ऑल इण्डिया एड्स कण्ट्रोल इम्प्लॉई़ज वेलफेयर असोसिएशन के तत्वावधान में सभी कर्मचारियों ने काला फीता बाँधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने वेतन का पुनरीक्षण कराए जाने की माँग करते हुए केन्द्रीय मन्त्रियों व अधिकारियों को ज्ञापन भेजा। अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शन पूरे देश में प्रत्येक सेण्टर के साथ ही जन्तर मन्तर, दिल्ली और अन्य स्थानों पर किया गया।

मदन यादव

समय- 8.15

1 दिसम्बर

chat bot
आपका साथी