बैठक से भी गायब हो गए काम में लापरवाह सचिव, 5 पर लटकी निलम्बन की तलवार

0 सीडीओ ने की शौचालय निर्माण की समीक्षा 0 गैरहा़िजर 25 सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश झाँसी : ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:35 PM (IST)
बैठक से भी गायब हो गए काम में लापरवाह सचिव, 5 पर लटकी निलम्बन की तलवार
बैठक से भी गायब हो गए काम में लापरवाह सचिव, 5 पर लटकी निलम्बन की तलवार

0 सीडीओ ने की शौचालय निर्माण की समीक्षा

0 गैरहा़िजर 25 सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश

झाँसी : ग्राम पंचायत सचिवों की हिमाकत देखिए - पहले तो उन्होंने सरकार के सबसे महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में लापरवाही बरती। न लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय बनवाए और न गढ्डे खुदवाए। मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने विकास भवन में समीक्षा बैठक बुलाई और प्रत्येक ब्लॉक के सबसे खराब प्रगति वाले 5-5 ग्राम पंचायत सचिवों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 25 सचिव बैठक से ही गायब हो गए। सीडीओ ने सभी सचिवों का नवम्बर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। गैरहा़िजर रहने वाले सचिवों में 5 वह सचिव भी शामिल रहे, जिनकी प्रगति सबसे कमजोर थी। मुख्य विकास अधिकारी ने बबीना के सचिव राजेश मोहन श्रीवास्तव, गुरसराँय के धर्मजीत, मऊरानीपुर के अशोक गौतम, बंगरा के शशिकान्त यादव तथा मोठ के सलिल वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ निलम्बित करने के निर्देश दिए।

इन गैर हाजिर सचिवों का रोका वेतन

मोठ : प्रीतम सिंह, सलिल वर्मा, सुनील कुमार, देवेन्द्र कुमार, अरविन्द श्रीवास्तव।

बामौर : श्रद्धा खरे, वीर सिंह, अतुल भारद्वाज, हेमन्त साहू, राजकुमार।

गुरसराँय : धर्मजीत, गजेन्द्र सिंह, अशोक गुप्ता।

बंगरा : अरविन्द कुशवाहा (द्वितीय), अजय सिंह, अजय कुमार विद्यार्थी, अजय पाल सिंह सेंगर, शशिकान्त यादव।

मऊरानीपुर : अनिल कुमार, हरिश्चन्द्र यादव, अशोक कुमार गौतम, सुदीप तिवारी।

चिरगाँव : किशोर कुमार।

बड़ागाँव : सन्तोष सिंह।

बबीना अतुल कुमार।

फोटो हाफ कॉलम

:::

इन्होंने कहा

'स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक में खराब प्रगति वाले प्रत्येक ब्लॉक के 5-5 सचिवों को बुलाया गया था। बैठक में कई सचिव नहीं आए। इनमें सबसे खराब प्रगति और गैरहा़िजर रहने वाले 5 सचिवों को निलम्बित करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन सचिव राजेश मोहन श्रीवास्तव, अशोक गौतम, शशिकान्त यादव ने बाद में उपस्थित होकर जानकारी दी कि उन्हें बैठक की सूचना नहीं मिली थी। इसके बाद तीनों सचिवों को निलम्बित नहीं किया गया है, जबकि वेतन रोकते हुए दो सप्ताह में सुधार की चेतावनी दी है।'

0 शैलेष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी