विकास भवन आने वालों की होगी कोरोना जाँच

झाँसी : कोरोना के तीसरे स्ट्रेन की आशंका को देखते हुये सरकारी कार्यालय आने वाले लोगों की कोरोना जाँच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:54 PM (IST)
विकास भवन आने वालों की होगी कोरोना जाँच
विकास भवन आने वालों की होगी कोरोना जाँच

झाँसी : कोरोना के तीसरे स्ट्रेन की आशंका को देखते हुये सरकारी कार्यालय आने वाले लोगों की कोरोना जाँच के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिये हेल्प डेस्क पर व्यवस्था बनायी गयी है। विकास भवन में इसकी शुरूआत भी हो गयी है।

मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने विकास भवन में स्थापित हेल्प डेस्क पर सैनिटाइ़जर, थर्मल स्कैनर एवं पल्स ऑक्सिमीटर रखवाते हुये कर्मचारियों की ड्यूटि निर्धारित कर दी है। आरईएस के वरिष्ठ सहायक मेहर सिंह सोढ़ी 1 से 3 दिसम्बर, लघु सिंचाई विभाग उप खण्ड सहायक अभियन्ता कार्यालय के ड्रिलर रामप्रकाश अहिरवार को 4 से 7 दिसम्बर, ़िजला कृषि अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक परवेज खान को 8 से 10 दिसम्बर, ़िजला समाज कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायक शैलेन्द्र कुमार को 11 से 15 दिसम्बर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक हिमांशु सारस्वत को 16 से 18 दिसम्बर, ़िजला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक लोकेश कुमार को 19 से 22 दिसम्बर, एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबन्धक कृष्ण कुमार को 23 से 26 दिसम्बर, आरईएस के वरिष्ठ सहायक सृष्टिराज गुप्ता को 27 व 28 दिसम्बर एवं ़िजला पंचायतराज विभाग के सफाई कर्मी रवि कुमार को 29 से 31 दिसम्बर तक हेल्प डेस्क पर ड्यूटि करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्हें पूरे समय मास्क व ग्लब़्ज पहनने की हिदायत देते हुये ड्यूटि से अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है।

फाइल : मुकेश त्रिपाठी

chat bot
आपका साथी