पुलिस पर चढ़ाने के लिए दौड़ाया था भैंसों से भरा कण्टेनर

0 ते़ज गति से सन्तुलन बिगड़ने पर घुस गया था फार्म हाउस में 0 चेकिंग के दौरान पुलिस ने की थी कण्टने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:16 PM (IST)
पुलिस पर चढ़ाने के लिए दौड़ाया था भैंसों से भरा कण्टेनर
पुलिस पर चढ़ाने के लिए दौड़ाया था भैंसों से भरा कण्टेनर

0 ते़ज गति से सन्तुलन बिगड़ने पर घुस गया था फार्म हाउस में

0 चेकिंग के दौरान पुलिस ने की थी कण्टनेर को रोकने की कोशिश

0 चालक को नहीं आयी थी झपकी

झाँसी : थाना रक्सा क्षेत्र के बबीना-झाँसी बाइपास हाई-वे के मोड़ पर भैंसों से भरे कण्टेनर के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। चालक को गाड़ी चलाते समय नींद की झपकी नहीं आयी थी, बल्कि पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने के लिए रफ्तार बढ़ा दी और वह असन्तुलित होकर फार्म हाउस में घुस गया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास व पशु क्रूरता के तहत मु़कदमा कायम कर लिया है।

सागर (मध्य प्रदेश) से भैंसें भरकर कानपुर जा रहे कण्टेनर (यूपी 22 टी 5320) बीते सोमवार को प्रात: लगभग 5 बजे रक्सा क्षेत्र के बबीना-झाँसी बाईपास हाई-वे के मोड़ पर झाँसी की तरफ मुड़ने की जगह सीधे चला गया था और मल्होत्रा फार्म हाउस की दीवार तोड़ते हुए अन्दर घुस गया था। कण्टेनर के अन्दर 52 भैंस भरीं थीं, जिसमें 27 की मौके पर ही मौत हो गयी थी, एक ने बाद में दम तोड़ दिया था। पहले माना जा रहा था कि कण्टेनर चालक को झपकी आने पर हादसा हुआ होगा, लेकिन अब कहानी कुछ और ही निकलकर सामने आई है। थाना रक्सा प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश ने बताया कि बीते रो़ज पुलिस बाईपास पर चेकिंग कर रही थी। कण्टेनर बबीना की ओर से आ रहा था। इसको पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो कण्टेनर चालक ने गाड़ी रोकने की जगह पुलिस पर गाड़ी को चढ़ाने का प्रयास किया और ते़जी से गाड़ी चलाते हुए भागा। गाड़ी की रफ्तार ते़ज होने से कण्टेनर चालक झाँसी की तरफ गाड़ी मोड़ने की जगह सीधे चला गया और फार्म हाउस के अन्दर घुस गया। इसके बाद कण्टेनर को खोलकर देखा तो उसके अन्दर भैंसें ठूँस-ठूँस कर भरी गयी थीं। दम घुटने की वजह से 28 भैंसों की मौत हो गयी थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने पर धारा 307 के साथ ही पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

30 इरशाद-1

समय : 7.05 बजे

chat bot
आपका साथी