बिजली : अपग्रेड होगा झाँसी डिस्ट्रीब्यूशन का ढाँचा

0 री-वैम्प्ड स्कीम के तहत वितरण क्षेत्र में होगा उच्चीकरण का कार्य 0 उपभोक्ताओं को आपूर्ति क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 01:00 AM (IST)
बिजली : अपग्रेड होगा झाँसी डिस्ट्रीब्यूशन का ढाँचा
बिजली : अपग्रेड होगा झाँसी डिस्ट्रीब्यूशन का ढाँचा

0 री-वैम्प्ड स्कीम के तहत वितरण क्षेत्र में होगा उच्चीकरण का कार्य

0 उपभोक्ताओं को आपूर्ति क्षेत्र में मिलेगी नई अनुभूति

झाँसी : दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले प्रत्येक जनपद में विभिन्न क्षमताओं को अपग्रेड करने जा रहा है। इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट उप्र पावर कॉर्पोरेशन को भेजी जाएगी और बजट आवण्टित कर काम को शुरू कर दिया जाएगा।

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत आने वाले झाँसी क्षेत्र में भी इस कार्य का सर्वे तेज कर दिया गया है। पावर कार्पोरेशन री-वैम्प्ड योजना के तहत प्रत्येक ़िजले में विद्युत विभाग द्वारा हर क्षेत्र में उच्चीकरण किया जाएगा। इसमें नए फीडर बनाने, बिजली घरों की क्षमता बढ़ाए जाने, जो फीडर लम्बे हैं उन्हें दो फीडर को बाँटने, वितरण क्षेत्र के ट्रांस्फॉर्मर की क्षमता में वृद्धि किए जाने, विद्युत इन्फ्रास्ट्रक्चर को और अधिक सुदृढ़ किए जाने आदि कार्य शामिल हैं।

फोटो हाफ कॉलम

:::

इन्होंने कहा

'री-वैम्प्ड योजना के तहत झाँसी जनपद में भी काम कराए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों का दल लगातार विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे कर रहा है। सर्वे पूरा होते ही रिपोर्ट उप्र पावर कॉर्पोरेशन को भेजी जाएगी। इसके बाद आकलन करते हुए बजट जारी कर दिया जाएगा। बजट मिलते ही री-वैम्प्ड योजना के तहत सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। इससे वितरण क्षेत्र में नई क्रान्ति आएगी और उपभोक्ताओं को आपूर्ति क्षेत्र में बेहतर अनुभव प्राप्त होंगे।'

अनुभव कुमार

अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड द्वितीय (झाँसी)

मदन यादव

समय- 6.45

27 नवम्बर

chat bot
आपका साथी