अरविन्द कपूर बने जेडीसीए अध्यक्ष, अजय मिश्रा सचिव

फोटो 27 जेएचएस 16 झाँसी : जेडीसीए की वार्षिक साधारण सभा में नवनिर्वाचित अरविन्द कपूर, सचिव अजय मि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:04 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:17 PM (IST)
अरविन्द कपूर बने जेडीसीए अध्यक्ष, अजय मिश्रा सचिव
अरविन्द कपूर बने जेडीसीए अध्यक्ष, अजय मिश्रा सचिव

फोटो 27 जेएचएस 16

झाँसी : जेडीसीए की वार्षिक साधारण सभा में नवनिर्वाचित अरविन्द कपूर, सचिव अजय मिश्रा व अन्य।

:::

- निदेशक मण्डल व वार्षिक साधारण सभा में सर्वसम्मति से लगी मुहर

- मदन मोहन मिश्रा के निधन के कारण खाली था अध्यक्ष पद

झाँसी : जेडीसीए (झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन) के निदेशक मण्डल व वार्षिक साधारण सभा की बैठक में अरविन्द कपूर को अध्यक्ष एवं अजय मिश्रा को सचिव नियुक्त किया गया।

बैठक मे जेडीसीए के अध्यक्ष व निदेशक मदन मोहन मिश्रा के निधन पर श्रद्धाजलि देने के बाद सदस्यों ने मदन मोहन मिश्रा के निधन से रिक्त हुये अध्यक्ष पद पर पूर्व रणजी खिलाड़ी व वर्तमान जेडीसीए सचिव अरविन्द कपूर को कार्यकारिणी समिति का अध्यक्ष तथा पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व वर्तमान निदेशक अजय मिश्रा को सचिव बनाने का प्रस्ताव रखा। इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही अजय मिश्रा, संजय साहनी व सक्षम मिश्रा को निदेशक व वेदान्त मिश्रा को जेडीसीए कार्यकारिणी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जेडीसीए के जनसम्पर्क अधिकारी प्रशान्त सिंह ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो से झाँसी की क्रिकेट में जो भी सकारात्मक बदलाव आये हैं, उसमें मदन मोहन मिश्रा व अरविन्द कपूर का बहुत बड़ा योगदान माना जा रहा है। जेडीसीए द्वारा एक ओर स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधायें प्रदान की गई, वहीं प्रदेश स्तर पर भी झाँसी के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन की अपने चयन की सार्थकता सिद्ध की। अध्यक्ष के रूप मे अपने प्रथम उद्बोधन मे अरविन्द कपूर ने कहा कि मदन मोहन मिश्रा जी की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। उनके ही मार्गदर्शन में झाँसी के क्रिकेट के उन्नयन के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। जेडीसीए का प्रयास रहेगा कि शीघ्र ही झाँसी मे प्रथम श्रेणी मैच का आयोजन हो सके। सचिव अजय मिश्रा ने कहा कि जेडीसीए का उद्देश्य झाँसी को क्रिकेट केन्द्र के रूप मे विकसित करना है। स्थानीय व्यवसायियों से भी जेडीसीए के सहयोग की अपेक्षा की गयी है। बैठक में कोषाध्यक्ष ग्रुप कैप्टन मनोज श्रीवास्तव ने सत्र 2020-21 का आय-व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया। निदेशक उमा शंकर अग्रवाल ने संचालन व सचिव अजय मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। बैठक में जेडीसीए निदेशक व संरक्षक शालिगराम राय, गोविन्द स्वरूप शर्मा, रमेश गुजराल, वेन्दान्त मिश्रा, बॉबी खत्री, संयुक्त सचिव निखिल मिश्रा, सह सचिव रविशकर चौबे, सलिल मिश्रा, सचिन मिश्रा, नवीन मल्होत्रा, डॉ. मयंक बंसल, डॉ. निपुन गुप्ता, डॉ. पंकज सोनकिया, डॉ. आरआर सक्सेना, डॉ. अमित सहगल, अजय अरोरा, सबीर खान, परवे़ज करीम, राजीव मल्होत्रा, महेश गुप्ता, गायत्री अग्रवाल, रहूफ खान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी