बच्चों ने दिखाया दमखम

फोटो : 27 एसएचवाई 1 झाँसी : क्रिश्चियन इण्टर कॉलिज परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:58 PM (IST)
बच्चों ने दिखाया दमखम
बच्चों ने दिखाया दमखम

फोटो : 27 एसएचवाई 1

झाँसी : क्रिश्चियन इण्टर कॉलिज परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते मेयर। -जागरण

:::

फोटो : 27 एसएचवाई 15

खो-खो खेलते बच्चे।

:::

0 विजेता दिव्यांग बच्चों को किया पुरस्कृत

0 नगर क्षेत्र दिव्यांग खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न

झाँसी : समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अन्तर्गत नगर क्षेत्र की दिव्याग छात्र-छात्राओं की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चों ने दमखम दिखायी।

क्रिश्चियन इण्टर कॉलिज में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए विधायक रवि शर्मा ने कहा कि दिव्यागता कोई अभिशाप नहीं है। दिव्याग बच्चे समाज के अंग हैं, इन्हें आगे बढ़ने का मौका दें। विशिष्ट अतिथि ़िजला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेद राम ने दिव्याग बच्चों को विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दृष्टिबाधित छात्र शुभम् ने माँ सरस्वती की वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रह्म नारायण श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी दीप्ति रिछारिया व खण्ड शिक्षा अधिकारी नीलम शाक्यवार ने किया। इस अवसर पर नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष सुनील नैनवानी, ़िजला समन्वयक समेकित शिक्षा रत्‍‌नेश त्रिपाठी, स्पेशल एजुकेटर आशीष तिवारी, चन्दा त्रिपाठी, फिजियोथेरेपिस्ट राणा प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र पटैरिया, पूनम कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, भूपेन्द्र कुमार, एसआरजी चौधरी धर्मेन्द्र कुमार, एआरपी पीयूष अग्रवाल, अनुदेशक कविता चौहान, रोहित कुमार, ़िजला व्यायाम शिक्षक अनीश उपस्थित रहे। ़िजला स्काउट टीचर सुनील कुमार द्विवेदी ने संचालन किया।

यह रहे विजेता बच्चे

दृष्टिबाधित बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को मेयर रामतीर्थ सिंघल ने पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। सास्कृतिक प्रतियोगिता में शुभम् प्रथम, सानिया द्वितीय एवं वन्दना तृतीय स्थान प्राप्त की। अस्थि दिव्याग छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता में हुसैन प्रथम, तमन्ना द्वितीय, रोहित तृतीय, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोमिल प्रथम, अंश द्वितीय व प्रवीण तृतीय रहे। बौद्धिक दिव्याग खेलकूद के तहत दौड़ बालक में फैजल प्रथम, रामू द्वितीय, कल्याण तृतीय स्थान, बालिका वर्ग में तस्लीम प्रथम आफरीन द्वितीय व जोया तृतीय स्थान पर रहीं। मोती पिरोना में मुराद प्रथम, रामू द्वितीय व कल्याण तृतीय स्थान प्राप्त किया। बने हुए चित्र पर रंग भरना प्रतियोगिता में तस्लीम प्रथम, आफरीन द्वितीय व जोया तृतीय, श्रवण दिव्याग प्रतियोगिता में बालक दौड़ में इमरान प्रथम, सागर द्वितीय व शक्ति तृतीय, बालिका दौड़ में सोनिया प्रथम, रागिनी द्वितीय, माही तृतीय व बहुत दिव्याग बच्चों की प्रतियोगिता बाल फेंकने में राहुल प्रथम, रौनक द्वितीय व मन्नत तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को सान्त्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

फोटो : 27 जेएचएस 8

झाँसी : परियोजना स्थल का भ्रमण करते विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थी।

:::

विद्यार्थियों ने सामाजिक परियोजनाओं को समझा

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने बुन्देलखण्ड के सामाजिक विकास के लिए कार्य कर रहीं विभिन्न संस्थाओं की कार्य विधि व परियोजनाओं को देखा। समाज कार्य विभाग के क्षेत्रीय कार्य निदेशक डॉ. मुहम्मद नईम के नेतृत्व में स्नातक व परास्नातक विद्यार्थियों ने प्रगति रथ संस्था के कार्यो को समझा। सचिव डॉ. संध्या चौहान ने बताया कि संस्था बुन्देलखण्ड में जल संरक्षण, स्वच्छता, आजीविका सम्वर्धन, महिला सशक्तिकरण आदि मुद्दों पर कार्य कर रही है। कोरोना काल में भी श्रमिकों के लिए कार्य किया। बाद में विद्यार्थियों ने बुन्देलखण्ड कुष्ठ आश्रम के कार्यो को समझा। संस्था अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि आश्रम की स्थापना कुष्ठ रोगियों के पुनर्वास के लिए किया गया। वर्तमान में आश्रम में 30 परिवारों में 91 महिला पुरुष निवास करते हैं। इस अवसर पर समाज कार्य विभाग की शिक्षिका डॉ. नेहा मिश्रा व गुंजा चतुर्वेदी भी उपस्थित रहीं।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय- 6.20

27 नवम्बर 21

chat bot
आपका साथी