ब्लैक फंगस मरी़ज को मिला नया जीवन

- महोबा से आया था मरी़ज, मेडिकल कॉलिज में सफल ऑपरेशन झाँसी : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज में ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:24 PM (IST)
ब्लैक फंगस मरी़ज को मिला नया जीवन
ब्लैक फंगस मरी़ज को मिला नया जीवन

- महोबा से आया था मरी़ज, मेडिकल कॉलिज में सफल ऑपरेशन

झाँसी : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज में ब्लैक फंगस से पीड़ित एक मरी़ज को नया जीवन मिल गया है। महोबा से आये एक मरी़ज का इस वायरस से पीड़ित होने पर ऑपरेशन किया गया।

महोबा निवासी लगभग 46 वर्षीय जगत को ब्लैक फंगस के कारण 11 नवम्बर को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया था। उसने बताया कि आँखों में दिक्कत आने के कारण उसने प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराया, जिसमें ब्लैक फंगस की पुष्टि हुयी। इस पर वह उपचार कराने ग्वालियर मेडिकल कॉलिज गया, लेकिन उसे वहाँ भर्ती नहीं किया गया। उसे महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज के नाक, कान, गला विभाग में भर्ती कराया गया। चिकित्सीय जाँच के दौरान उसे टीबी पायी गयी। पूछने पर मरी़ज ने बताया कि उसे कभी कोरोना नहीं हुआ। टीबी और बेहोशी के योग्य न पाये जाने पर उसका ऑपरेशन टालना पड़ा। हालत में कुछ सुधार होने पर नेत्र चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र यादव ने उसका ऑपरेशन 23 नवम्बर को किया। उन्होंने बताया कि मरी़ज का काफी सीरियस था। आँख और चेहरे की हड्डी में फंगस होने के कारण उसे दिखना बन्द हो गया था। तालू की हड्डी और नाक के अन्दर भी फंगस पूरी तरह से फैल चुका था। उसकी एक आँख, तालू व चेहरे की हड्डी निकालकर ऑपरेशन किया गया। मरी़ज अब पूरी तरह स्वस्थ है।

chat bot
आपका साथी