चौतरफा पुलिस फिर भी हो गयी चोरी

फोटो : 26 एसएचवाई 11 फसाड लाइट से जगमगाता ऐतिहासिक किला (फाइल फोटो)। ::: किले में लगी फसाड लाइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:18 PM (IST)
चौतरफा पुलिस फिर भी हो गयी चोरी
चौतरफा पुलिस फिर भी हो गयी चोरी

फोटो : 26 एसएचवाई 11

फसाड लाइट से जगमगाता ऐतिहासिक किला (फाइल फोटो)।

:::

किले में लगी फसाड लाइट चोरी का मामला

0 कोतवाली के साथ ही तीन पुलिस चौकियों से घिरा है किला

0 चोरों ने कोतवाली की तरफ से ही लगायी किले की सुन्दरता में सेन्ध

0 नगर निगम और स्मार्ट सिटि के माध्यम से कराए जा रहे हैं कार्य

झाँसी : सैलानियों को आकर्षित करने के लिए ऐतिहासिक किला को सँवारने का काम लगातार किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग इसमें ही सेन्ध लगा रहे हैं। रात को किला रोशन करने के लिए चारों तरफ फसाड लाइट लगायी गयी, लेकिन चोर कुछ को ले गए। यह स्थिति तब है जब किले के चारों तरफ पुलिस रहती है।

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह, मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई मन्त्री और सेनाओं के अध्यक्ष के आगमन पर किले को चकाचक कर दिया। रात को किला दूर से ऩजर आए और सुन्दर लगे, इसको लेकर रंग-बिरंगी फसाड लाइट लगायी गयी। इनको लगे हुए कुछ दिन हुए हैं कि चोरों ने इन पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली की तरफ लगी लगभग 10 लाइट चोर ले गए। ठेकेदार ने महापौर रामतीर्थ सिंघल, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय समेत पुलिस को सूचना दी। यहाँ सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिरकार चोरों के हौसले इतने अधिक कैसे बढ़ गए, जबकि उनको यह मालूम है कि किले के चारों तरफ पुलिस का पहरा रहता है। किले के मुख्य गेट पर के पास किला गेट चौकी है तो एक तरफ मिनर्वा चौकी और दूसरी तरफ खण्डेराव गेट चौकी है। इतना ही नहीं, किले के पीछे कोतवाली हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो किला चारों तरफ से पुलिस से घिरा हुआ है। महापौर रामतीर्थ सिंघल ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई के प्रति शहर के हर व्यक्ति के मन में आदर और समर्पण की भावना है। ऐतिहासिक किला से फसाड लाइट चोरी होना दुर्भाग्य की बात है। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की है। किले के अन्दर और बाहर लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जा रहे हैं, ताकि वह सुन्दर लगे और पर्यटक आकर्षित होकर महानगर में ठहर सके। उनके आने से हर वर्ग का रो़जगार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश बहुत आवश्यक है।

26 इरशाद-1

समय : 6.35 बजे

chat bot
आपका साथी