पुरानी पेंशन बहाली को गरजे शिक्षक -कर्मचारी

फोटो : 28 एसएचवाई 24 झाँसी : कलेक्टरेट में धरने के दौरान सभा में उपस्थित शिक्षक व कर्मचारी। :::

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:34 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली को गरजे शिक्षक -कर्मचारी
पुरानी पेंशन बहाली को गरजे शिक्षक -कर्मचारी

फोटो : 28 एसएचवाई 24

झाँसी : कलेक्टरेट में धरने के दौरान सभा में उपस्थित शिक्षक व कर्मचारी।

:::

0 कलेक्टरेट में दिया धरना, 11 सूत्रीय माँग पत्र मुख्यमन्त्री को भेजा

झाँसी : शिक्षक-कर्मचारी व पेंशनर्स अधिकार मंच के तत्वावधान में आज पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कलेक्टरेट में धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाल न होने पर आन्दोलन ते़ज करने की चेतावनी दी।

कलेक्टरेट में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की पदोन्नति, मृतक आश्रितों के परिजनों की नियुक्ति समेत 11 मुद्दों को लेकर ़िजला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। इस दौरान हुई सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक/प्राथमिक शिक्षक संघ के ़िजलाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि मिलकर संघर्ष कीजिए, पुरानी पेंशन जरूर बाहर होगी। कार्यक्रम संयोजक अखिलेश मिश्रा ने कहा कि 30 नवम्बर को लखनऊ में रैली का आयोजन किया जा रहा है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मण्डलीय मन्त्री डॉ. अचल सिंह चिरार ने कहा कि इसके लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। इस दौरान गया प्रसाद, सुधीर कौशिक, हाजी शब्बीर अली, दिनेश भार्गव, बृजभान सिंह, मिलन गुप्ता, शामली पथिक आदि ने सम्बोधित किया। प्रदर्शन मे अनुज यादव, देवी शरण कुशवाहा, भानु पखारिया, तरुण दुबे, प्रहलाद यादव, अरुण साहू, सुनीता कुशवाहा, किरण राय, प्राची ताम्रकार आदि उपस्थित रहे। भगवान दास कुशवाहा ने संचालन व प्रसून तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

रनिंग स्टाफ ने किया प्रदर्शन

गुरुवार को रेल ड्राइवर लॉबी पर न्यू पेंशन को लेकर गार्ड, ड्राइवर एवं सहायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कहा कि पुरानी पेंशन की समस्याओं को दूर कर उसे जारी रखा जाए। सभा में वर्कशॉप से भरत अनिरुद्ध, नरेन्द्र यादव, प्रिंसपाल, सन्तोष कश्यप, चन्द्रशेखर गाँगेल, आरडी पाल, वैभव, अनूप सेन, पीके खरे, अश्विनी गोस्वामी, सुरेश केसरिया आदि उपस्थित रहे। नरेन्द्र सिंह यादव ने संचालन व मण्डल सचिव हुकुम चन्द्र व ़जोनल सचिव मोहम्मद जावेद ने आभार व्यक्त किया।

मज़दूरों ने किया प्रदर्शन

भारतीय म़जदूर संघ के राष्ट्रीय आह्वान पर आज ़िजला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में निजीकरण व निगमीकरण पर रोक लगाने, सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की रक्षा करने की माँग की गयी। सभा को विभाग प्रमुख अवधेश कुमार सक्सेना, जि़लाध्यक्ष सीके चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी शुक्ला, पीसी मिश्रा, इन्द्र नारायण मिश्रा, नरेन्द्र शर्मा आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान हरचरन सविता, पुत्तू सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, राजीव मिश्रा, महेश नगाइच, ओपी कटियार, अमित शर्मा, अजय बिदुआ, संजय सिंह, करीम उल्ला, केके गेड़ा, हेमन्त विश्वकर्मा, बीडी नामदेव, अम्बिका श्रीवास्तव, मंजूलता सक्सेना, ज्योत्सना सिंह आदि ने मौजूद रहे। ़िजला मन्त्री विजय नारायण शर्मा ने संचालन व सह ़िजला मन्त्री हृदेश खेमरिया ने आभार व्यक्त किया।

बीकेडी में 30 से होंगे रिक्त सीट पर प्रवेश

झाँसी : बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके राय ने बताया कि महाविद्यालय में एलएलएम की रिक्त सीट पर 30 अक्टूबर सुबह 10 बजे से प्रवेश शुरू होने जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में पंजीकृत छात्रों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

फोटो : 28 एसएचवाइ 25

कैप्शन : प्रदर्शनी में चित्रों का अवलोकन करते अतिथि। -जागरण

:::

चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन

झाँसी : गुरुवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललितकला विभाग में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर पहुँचे अतिथि राज्यमन्त्री हरगोविन्द कुशवाह, प्रति कुलपित प्रो. एसके कटियार व हिन्दी विभाग के प्रो. पुनीत बिसारिया ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर कला छात्रों की सराहना की।

फाइल-रघुवीर शर्मा

8.50

28 अक्टूबर 21

chat bot
आपका साथी