राज्यपाल के समक्ष बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने रखी प्रगति रिपोर्ट

फोटो : 28 एसएचवाइ 14 झाँसी : राज्यपाल के समक्ष प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते कुलपति। -जागरण :::

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:09 PM (IST)
राज्यपाल के समक्ष बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने रखी प्रगति रिपोर्ट
राज्यपाल के समक्ष बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने रखी प्रगति रिपोर्ट

फोटो : 28 एसएचवाइ 14

झाँसी : राज्यपाल के समक्ष प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते कुलपति। -जागरण

:::

झाँसी : गुरुवार को राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने राजभवन में नैक मूल्याकन के लिए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का प्रस्तुतीकरण देखा।

उन्होंने कहा कि अपनी सभी कमियों को समय से दूर कर लें। कुलाधिपति ने कहा कि नैक मूल्याकन सात श्रेणियों में होता है। अत: विश्वविद्यालय सभी श्रेणियों में अपेक्षित सुधार करे तथा अपनी बेहतर तैयारी के साथ अच्छा रि़जल्ट लाए। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी लाइब्रेरी में किसी पुस्तक के लिए जाता है तो उसको यह पता होना चाहिए कि कौन-सी पुस्तक लाइब्रेरी में है। इससे पहले राज्यपाल ने जून माह में की गयी समीक्षा बैठक की प्रोग्रेस रिपोर्ट का भी अवलोकन किया तथा अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जॉनी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेवी वैश्म्पायन सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

फाइल : वसीम शेख

समय : 08 : 20

28 अक्टूबर 2021

chat bot
आपका साथी