योग्यता दिलाती है पहचान : जितिन प्रसाद

फोटो : 28 एसएचवाइ 2 झाँसी : छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देते प्राविधिक शिक्षा मन्त्री व नगर वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:01 PM (IST)
योग्यता दिलाती है पहचान : जितिन प्रसाद
योग्यता दिलाती है पहचान : जितिन प्रसाद

फोटो : 28 एसएचवाइ 2

झाँसी : छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देते प्राविधिक शिक्षा मन्त्री व नगर विधायक। -जागरण

:::

फोटो : 28 एसएचवाइ 4

राहुल अहिरवार

:::

फोटो : 28 एसएचवाइ

छात्रा तनीशा

:::

- सहायता करके छात्रों को असहाय नहीं, संसाधन उपलब्ध कराकर सक्षम बनाना है

- सरकार की ओर से नवम्बर के आखिरी सप्ताह तक छात्रों में मुहैया कराए जाएंगे टैबलेट

झाँसी : गुरुवार को प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित शैक्षिक सम्वाद व विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे प्राविधिक शिक्षा मन्त्री जितिन प्रसाद ने यहाँ छात्रों से सम्वाद किया। उन्होंने कहा कि यहाँ के छात्रों में प्रतिभा है और वह बड़े शहरों में अपने पैर आसानी से जमा सकते हैं। उन्होंने यहाँ पॉलिटेक्निक और वीरांगना झलकारीबाई कॉलिज द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इससे पहले संयुक्त निदेशक दिनेश मोहन सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर महिला पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य एलएस यादव सहित अन्य उपस्थित रहे। अनुरोध कुमार ने संचालन व राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने आभार जताया।

ये बोले प्राविधिक शिक्षा मन्त्री

- प्राविधिक शिक्षा क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व अभी सिर्फ 20 प्रतिशत है। पुरुषों के बराबर होगी महिलाओं की हिस्सेदारी।

- केवल नौकरी के लिए ही नहीं, अलग पहचान के लिए अपनी सोच का दायरा बढ़ाएं।

- डिग्री और सर्टिफिकेट से पहचान नहीं मिलती, काम और मेहनत आपको स्थापित करते हैं।

- जल्दी ही छात्रों को सरकारी टैबलेट दिए जाएंगे।

ये विद्यार्थी हुए सम्मानित

नैना गुप्ता, लवी यादव, अमित कुमार राठौर, आयुषी सिंह, साधना देवी व दीक्षा वर्मा को प्राविधिक शिक्षा मन्त्री जितिन प्रसाद व विधायक रवि शर्मा ने मंच से सम्मानित किया।

ये बोले विद्यार्थी

0 तनीशा ने कहा कि प्राविधिक शिक्षा में रो़जगारपरक शिक्षा को सम्मलित किया जाना चाहिए जिससे छात्रों की शिक्षा सार्थक बन सके।

0 आयुष गुप्ता ने स्किल डिवेलपमेण्ट प्रोगै्रम शुरू करने का सुझाव दिया।

0 साक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि कॉलिज में स्पोर्टस प्रोग्रैम भी होने चाहिए। इस पर प्राविधिक मन्त्री ने जल्दी ही कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

मन्त्री से बोला छात्र- 'मंच से नहीं, धरातल पर देखें सच्चाई'

शैक्षिक सम्वाद में छात्र राहुल अहिरवार ने संस्थान में अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी। इतना ही नहीं, छात्र ने मन्त्री पर कटाक्ष भी कर दिया। कहा कि आप यहाँ छात्रों की समस्या सुनने आए हैं, लेकिन वह समस्याएं मंच और फूलमाला के बीच दिखाई नहीं देंगी। क्लास, हॉस्टल की दशा देखनी होगी। छात्र ने कहा कि कई छात्र पैसे के अभाव में पढ़ाई बीच में ही छोड़कर चले गए। छात्र ने कहा कि संस्थान के हॉस्टल में जगह नहीं मिलती और बाहर किराया देने की क्षमता नहीं है। मन्त्री जितिन प्रसाद ने भी छात्र के दर्द को समझा और कहा कि अब लखनऊ पहुँच कर सबसे पहले हॉस्टल को लेकर बैठक बुलाएंगे।

फाइल : वसीम शेख

समय : 07 : 35

28 अक्टूबर 2021

chat bot
आपका साथी