डेंगू मरीजों के लिये देवदूत बने युवा

फोटो 27 बिपिन 10 झाँसी : मेडिकल कॉलिज क्षेत्र में डेंगू मरी़जों को बकरी का दूध व पपीता के पत्तों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:03 AM (IST)
डेंगू मरीजों के लिये देवदूत बने युवा
डेंगू मरीजों के लिये देवदूत बने युवा

फोटो 27 बिपिन 10

झाँसी : मेडिकल कॉलिज क्षेत्र में डेंगू मरी़जों को बकरी का दूध व पपीता के पत्तों का जूस वितरित करता देव।

:::

- प्लेटलेट्स बढ़ाने को प्रतिदिन नि:शुल्क बाँट रहे बकरी का दूध और पपीते के पत्तों का जूस

झाँसी : क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप अभी थमा नहीं है। प्रतिदिन डेंगू नये मरी़ज सामने आ रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे हैं, जिनके प्लेटलेट्स कम हो गये हैं। ऐसे मरी़जों को बकरी का दूध और पपीते के पत्तों का जूस उपलब्ध कराने का बीड़ा श्री गोपीलाल बाजपेयी ट्रस्ट ने उठाया है। ट्रस्ट के 3 युवा सदस्य प्रतिदिन मेडिकल कॉलिज क्षेत्र में जाकर ़जरूरतमन्दों की नि:शुल्क मदद कर रहे हैं।

ट्रस्ट के प्रमुख शिवाजी नगर निवासी देव वाजपेयी ने बताया कि एक दिन उन्हें महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज में जाने पर पता चला कि वहाँ डेंगू से कई लोगों के प्लेटलेट्स कम हो गये हैं, इससे उनकी जान को खतरा है। विशेषज्ञों से जानकारी करने पर मालूम हुआ कि यदि डेंगू के मरी़ज को बकरी का दूध और पपीते के पत्ते का जूस पिलाया जाये तो प्लेटलेट्स बढ़ने लगते हैं। लगभग 20 दिन पहले पपीते के पत्ते खरीद कर जूस बनाया और 1 लिटर दूध लेकर मेडिकल कॉलिज के आसपास डेंगू मरी़जों को नि:शुल्क वितरित किया। धीरे-धीरे अधिक मरी़ज आने लगे तो दूध और जूस की मात्रा बढ़ा दी। अवधेश सेन और आशु कुशवाहा भी देव के साथ जुड़ गये। तीनों का दल हर प्रात: भगवन्तपुरा जाकर एक किसान से पपीते के पत्ते और बड़ा बा़जार से बकरी का 3 लिटर दूध खरीदता है। यह टीम प्रतिदिन 60 से अधिक मरी़जों को यह सामग्री बाँटती है।

chat bot
आपका साथी