दीपावली पर अरबन हाट में लगेगा मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम

- 28 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक महानगर व सभी नगर निकायों में होगा मेले का आयोजन - विभागीय योजनाओं की ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:03 AM (IST)
दीपावली पर अरबन हाट में लगेगा मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम
दीपावली पर अरबन हाट में लगेगा मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम

- 28 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक महानगर व सभी नगर निकायों में होगा मेले का आयोजन

- विभागीय योजनाओं की लगाई जाएगी प्रदर्शनी

झाँसी : दीपावली पर इस बार दोहरे जश्न के लिए तैयार हो जाइए। घर पर पूजा-पाठ और आतिशबाजी चलाइए तो मेले में चाट-पकौड़ी के साथ ख़्ारीदारी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द लीजिए। शासन 8 दिवसीय दीपावली मेला आयोजित करने जा रहा है। मेले का शुभारम्भ 28 अक्टूबर (गुरुवार) को होगा। महानगर में अरबन हाट में मेला आयोजित किया जाएगा, जबकि प्रत्येक नगर पालिका व नगर पंचायतों में भी मेला लगेगा। ़िजलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अरबन हाट का निरीक्षण किया तथा मेले में विभागीय योजनाओं के स्टॉल लगाकर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, पीओ डूडा श्री तेज कुमार आदि उपस्थित रहे

मुक्ताकाशी मंच पर हर शाम सजेगी सांस्कृतिक महफिल

दुर्ग की तलहटी में स्थित अरबन हाट में दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन किया जाएगा, जबकि मुक्ताकाशी मंच पर हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होंगी। ़िजलाधिकारी ने नगर निकायों को भी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए हैं।

हस्तशिल्पियों के साथ रेहड़ी-ठेले वालों को मिलेगा स्थान

़िजलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि दीपावली मेले में हस्त शिल्पियों व स्थानीय दुकानदारों को स्थान दिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मेले में साज-सज्जा व घरेलू सामान की बिक्री की जाएगी तो बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि भी लगाए जाएंगे।

आज होगा मेले का शुभारम्भ

दीपावली मेले का शुभारम्भ गुरुवार (28 अक्टूबर) की शाम 4 बजे होगा। मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा होंगे, जबकि अध्यक्षता रामतीर्थ सिंघल करेंगे। सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य, ़िजला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, मण्डलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय, ़िजलाधिकारी रविन्द्र कुमार व नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय विशिष्ट अतिथि होंगे।

यह होंगे कार्यक्रम

0 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे से देशभक्ति नृत्य झाँसी की रानी, राई नृत्य व ढिमरियाई नृत्य।

0 29 अक्टूबर को मैजिक शो व लेजर शो।

0 30 अक्टूबर को ट्रिब्यूट क्वीन ऑफर झाँसी, एक शाम बच्चों के नाम, देशभक्ति नृत्य।

0 31 अक्टूबर को कवि सम्मेलन।

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी