बबीना के 25 गाँव में इ़जराइल की तरह होगी सिंचाई

फोटो : 27 जेएचएस 21 झाँसी : इ़जराइल के विशेषज्ञ दल के साथ ़िजलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:03 AM (IST)
बबीना के 25 गाँव में इ़जराइल की तरह होगी सिंचाई
बबीना के 25 गाँव में इ़जराइल की तरह होगी सिंचाई

फोटो : 27 जेएचएस 21

झाँसी : इ़जराइल के विशेषज्ञ दल के साथ ़िजलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य।

:::

प्लैन ऑफ को-ऑपरेशन

0 इ़जराइल से आया विशेषज्ञों का दल, जल उपलब्धता के आँकड़े जुटाए

0 ़िजलाधिकारी व सीडीओ से की चर्चा

झाँसी : बबीना के 25 गाँव में सिंचाई की पुरानी देशी पद्धति की विदाई होने जा रही है। यहाँ के किसान इ़जराइल तकनीक से फसलों की सिंचाई करेंगे और बेहद कम पानी में अच्छी पैदावार कर सकेंगे। 'प्लैन ऑफ को-ऑपरेशन' के तहत इण्डिया-इ़जराइल द्वारा बबीना में पायलट प्रोजेक्ट लागू किया जाएगा। इसके लिए इ़जराइल से विशेषज्ञों के दल ने झाँसी में डेरा डाल लिया है। पिछले 3 दिन से गाँवों का सर्वे करने के बाद विशेषज्ञों ने जल उपलब्धता के आँकड़े जुटाए। गुरुवार को ़िजलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने इ़जराइल दल के डॉ. लियो व कंसलटेण्ट कम्पनि के पदाधिकारियों से वार्ता की। बैठक में निदेशक भूगर्भ जल विभाग उत्तर प्रदेश वीके उपाध्याय, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई अरविन्द सचान, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई उमेश कुमार, उप निदेशक कृषि केके सिंह, एई लघु सिंचाई मानवेन्द्र सिंह, एई भूजल विभाग शशाक शेखर सिंह आदि उपस्थित रहे।

पहूज बाँध व गढ़मऊ झील का किया निरीक्षण

इ़जरायल दल ने पहूज बाँध व गढ़मऊ झील का निरीक्षण किया। दल के सदस्यों पहूज नदी के पानी का स्रोत, भण्डारण क्षमता, बरसात के मौसम में औसत क्षमता, पूर्ण आपूर्ति क्षमता के बारे में जानकारी ली और स्काडा सिस्टम द्वारा रिमोट कण्ट्रोल से बाँध के फाटकों को खुलते-बन्द होते देखा। ग्राम गंगावली व गढ़मऊ में ग्रामीणों से बात करते हुये दल के सदस्यों ने जल संरक्षण और जल प्रबन्धन के लिये आधुनिक तकनीकी की जानकारी दी।

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी