पीआरवी कोसराहनीय कार्य पर मिला पुरस्कार

फोटो : 27 जेएचएस 4 झाँसी : एसएसपी के साथ सम्मानित हुए पुलिस कर्मी ::: - बरुआसागर में बचाई थी म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:03 AM (IST)
पीआरवी कोसराहनीय कार्य पर मिला पुरस्कार
पीआरवी कोसराहनीय कार्य पर मिला पुरस्कार

फोटो : 27 जेएचएस 4

झाँसी : एसएसपी के साथ सम्मानित हुए पुलिस कर्मी

:::

- बरुआसागर में बचाई थी महिला की जान

- बड़ागाँव के दिगारा में पकड़े थे घर में घुसे चोर

झाँसी : पुलिस जब मदद करने समय पर पहुँच जाए तो पीड़ित को काफी राहत मिलती है। पिछले दिनों ऐसा ही कुछ किया झाँसी पुलिस ने भी। पीआरवी झाँसी ने बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक महिला की जान बचा ली, तो बड़ागाँव थाना क्षेत्र के ग्राम दिगारा में घर में घुसे चोरों को पकड़ लिया। दोनों सराहनीय कार्य में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को कप्तान ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया है।

बड़ागाँव थाना क्षेत्र के ग्राम दिगारा में 28 सितम्बर को रात में एक घर में चोर घुसने की सूचना प्राप्त होने पर पीआरवी 379/377 के कमाण्डर रामनिवास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने उस घर को घेर लिया, जिसमें चोर घुसे थे। पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़कर थाने के सुपुर्द कर दिया था। 1 अक्टूबर को समय रात लगभग 8 बजे बरुआसागर क्षेत्र अन्तर्गत एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही पीआरवी 383 के कमाण्डर रामकिशोर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे थे। जिस व्यक्ति ने सूचना दी थी उसकी पत्‍‌नी ने विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। हालत नाजुक थी, इसलिए पुलिस तत्काल उसे मेडिकल कॉलिज झाँसी ले गई। यहाँ उसका उपचार हुआ और जान बच गई। पुलिस टीम के इन तत्परता के साथ किए गए दोनों सराहनीय कार्यो की सभी ने प्रशंसा की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने दोनो घटनाओं पर पीआरवी द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के लिए उन्हें समस्त 9 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व ऩकद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी (ग्रामीण) नैपाल सिंह, आरआइ व प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 झाँसी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

मदन यादव

समय- 7.50 बजे

27 अक्टूबर

chat bot
आपका साथी