रंगारंग बुन्देली लोकनृत्यों से मोह लिया मन

फोटो : 27 बीकेएस 11 झाँसी : कार्यक्रम में लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देती छात्राएं। -जागरण ::

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:20 PM (IST)
रंगारंग बुन्देली लोकनृत्यों से मोह लिया मन
रंगारंग बुन्देली लोकनृत्यों से मोह लिया मन

फोटो : 27 बीकेएस 11

झाँसी : कार्यक्रम में लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देती छात्राएं। -जागरण

:::

झाँसी : प्रान्तीय रक्षक दल, विकास दल एवं युवा कल्याण उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार राजकीय संग्रहालय सभागार झाँसी में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकासखण्ड व विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ़िजला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान बुन्देली राई, लोकगीत आदि प्रस्तुत किए गए। निर्णायक समिति के सुमित बबेले, नन्दिनी सागर ने परिणामों की घोषणा की। विजयी प्रतिभागियों को 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मण्डल स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाग कराया जाएगा। कार्यक्रम में ़िजला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, ़िजला पिछड़ा वर्ग कल्याण के उप निदेशक आरडी यादव, ़िजला पंचायत राज अधिकारी जगदीश प्रसाद गौतम व ़िजला अर्थ एवं संख्याधिकारी एसएन त्रिपाठी ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में विशाल कुशवाहा, प्रशान्त सिंह, सुरेश कुमार पटेल, रजनी, सुरेश कुमार चन्द्रेश कुमार, वैभव सिंह, घनश्याम सिंह त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा। वरिष्ठ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिवराम सिंह ने संचालन व ़िजला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने आभार व्यक्त किया।

बुन्देली संस्कृति के प्रति जागरूक करने आया साइकिल दल

झाँसी : अपनी सांस्कृतिक विरासत को विस्मृत करती जा रही युवा पीढ़ी को बुन्देली संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से कोंच इण्टरनैशनल ़िफल्म फेस्टिवल के युवा 250 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर आज झाँसी आये। पर्यटन विभाग पर साइकिल यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान उप निदेशक पर्यटन आरके रावत, डॉ. चित्रगुप्त श्रीवास्तव, दीवान हरदौल शोध संस्थान के अध्यक्ष साकेत बिहारी द्विवेदी, भक्त प्रह्लाद जनकल्याण संस्थान एरच के अध्यक्ष अमित चौरसिया, अंकित दिवाकर आदि ने साइकिल यात्री ठाकुर कॉलिज ऑफ साइन्स ऐण्ड कॉमर्स के असिस्टेण्ट प्रोफेसर आशीष रिछारिया, शिक्षक शुभम पटेल एवं कोंच इण्टरनैशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक पारसमणि अग्रवाल को महारानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. एसके दुबे, एनपी सिंह, धर्मेन्द्र गोस्वामी, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

मदन यादव

समय- 8.50 बजे

27 अक्टूबर

chat bot
आपका साथी