30 से चलेगी गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन

झाँसी : आगामी त्योहार और छठ पूजा को देखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेन संचालन का निर्णय लिया है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:42 PM (IST)
30 से चलेगी गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन
30 से चलेगी गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन

झाँसी : आगामी त्योहार और छठ पूजा को देखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेन संचालन का निर्णय लिया है। इसी क्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए 30 अक्टूबर से पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। इसमें गोरखपुर से एर्नाकुलम को जाने वाली गोरखपुर-एर्नाकुलम पूजा स्पेशल (05303) का संचालन 30 अक्टूबर व 13 नवम्बर को प्रत्येक शनिवार के दिन किया जाएगा। यह गाड़ी कानपुर सेण्ट्रल व उरई के रास्ते शाम 6.55 बजे झाँसी पहुँचेगी और 7.5 बजे भोपाल-इटारसी के रास्ते गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं, वापसी में एर्नाकुलम से गोरखपुर की ओर जाने वाली एर्नाकुलम-गोरखपुर पूजा स्पेशल (05304) का संचालन 1, 8 व 15 नवम्बर को प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। यह गाड़ी इटारसी व भोपाल के रास्ते शाम 7.30 बजे झाँसी पहुँच कर 7.40 बजे उरई-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते गोरखपुर के लिए रवाना होगी।

एनसीआरएमयू ने उठाए कर्मियों के मुद्दे

झाँसी : बुधवार को एनसीआरएमयू (नॉर्थ सेण्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन) की ईएमएस-2 स्टोर ब्रांच पीएनएम बैठक स्टोर डिपो में डिप्टी सीएमएम आकाक्षा शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में यूनियन की ओर से 124 मुद्दे रखे गए, जिसमें से 35 पर सहमती बनी इनका निस्तारण किया गया। बैठक में यूनियन की ओर से अध्यक्ष शशि कपूर, सचिव जगत पाल सिंह यादव, मनोज अग्रवाल, विकास अवस्थी, आरपी शर्मा, हेमन्त कुमार, राम विलास, संजय तिवारी, नाहर सिंह मीना, दिलीप राठौर, मो. हलीम, अविनाश कुशवाहा अजय खरे शामिल रहे।

फाइल : वसीम शेख

समय : 08 : 20

27 अक्टूबर 2021

chat bot
आपका साथी