200 से अधिक लोगों को थमाए उल्टे-सीधे नोटिस

फोटो : 27 जेएचएस 6 झाँसी : जेडीए उपाध्यक्ष को शिकायती पत्र देने पहुँचे महाराणा प्रताप नगर के लोग।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:23 PM (IST)
200 से अधिक लोगों को थमाए उल्टे-सीधे नोटिस
200 से अधिक लोगों को थमाए उल्टे-सीधे नोटिस

फोटो : 27 जेएचएस 6

झाँसी : जेडीए उपाध्यक्ष को शिकायती पत्र देने पहुँचे महाराणा प्रताप नगर के लोग।

:::

मामला महाराणा प्रताप नगर का

0 बैनामा किसी के नाम, नोटिस किसी और के नाम काट दिया

0 मोहल्ले के लोगों ने जेडीए उपाध्यक्ष से की शिकायत

झाँसी : महाराणा प्रताप नगर में रहने वाले 200 से अधिक लोगों को झाँसी विकास प्राधिकरण ने नोटिस थमा दिए हैं। मोहल्ले के लोग हैरान हैं कि 10 साल पहले मकान बनाए, लेकिन अब नोटिस क्यों दिए जा रहे हैं? उन्हें इसके पीछे किसी दलाल की शरारत ऩजर आ रही है, जिसकी शिकायत लेकर आज मोहल्ले वाले जेडीए उपाध्यक्ष से मिले।

गुमनावारा महाराणा प्रताप नगर के लोगों ने ज्ञापन देकर बताया कि वर्ष 2008 में एक भू-स्वामी ने प्लॉटिंग की थी, तब 200 से अधिक लोगों ने ़जमीन लेकर मकान बना लिए थे। लम्बे समय से रह रहे इन लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन पिछले दिनों लगभग सभी घरों में जेडीए के नोटिस पहुँचे हैं, जिसमें अवैध निर्माण दर्शाया जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि मोहल्ले में एक युवक रहता है, जो फर्जी तरीके से शिकायत कर लोगों को परेशान करने के साथ ही ब्लैकमेल करता है। उन्होंने मामले की जाँच कराते हुए समस्या का निराकरण कराने की माँग की। इस अवसर पर सुदीप कुमार, पंकज कुमार, रघुनन्दन राजपूत, रामशरण, सुरेश कुमार, कालीचरण, कृष्ण बिहारी दुबे, भगवान दास, सन्तोष कुमार शुक्ला, गुलाब सिंह यादव, बजरंग दास पाठक, जगदीश प्रसाद आर्य, सतीश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी