नवागत ़िजलाधिकारी आए, कोषालय में आज लेंगे चार्ज

फोटो ::: झाँसी : जनपद के नवनियुक्त ़िजलाधिकारी रवीन्द्र कुमार सोमवार की रात लगभग 8.45 बजे यहाँ आ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:29 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:29 PM (IST)
नवागत ़िजलाधिकारी आए, कोषालय में आज लेंगे चार्ज
नवागत ़िजलाधिकारी आए, कोषालय में आज लेंगे चार्ज

फोटो

:::

झाँसी : जनपद के नवनियुक्त ़िजलाधिकारी रवीन्द्र कुमार सोमवार की रात लगभग 8.45 बजे यहाँ आ गए। सर्किट हाउस में अधिकारियों ने उनकी अगुवानी की। उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और योगदान फाइल पर हस्ताक्षर किए। वह कलेक्टरेट स्थित कोषागार में 26 अक्टूबर (मंगलवार) को प्रात: 10 बजे विधिवत कार्यभार ग्रहण करेंगे।

शीतकालीन वार्षिक खेल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

झाँसी : श्री लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर के तत्वावधान में शीतकालीन वार्षिक प्रशिक्षण शिविर समारोह का समापन हो गया। शिविर में 85 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

शिविर में नैशनल मल्लखम्भ चैम्पियनशिप उज्जैन की टीम ने चैम्पियनशिप तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य व रजत पदक प्राप्त करने वाली प्रियांशी कुशवाहा व हिमांशी परिहार को 21 ह़जार रुपए पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एरिया सेल्स मैनिजर हिमांशु गुजराती विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संजीव गुप्ता, सरिता अग्रवाल, प्रभात कुमार सक्सेना, सालिगराम राय, संजय पटवारी, खुशाली कुशवाहा, सन्तोष गुप्ता, बाबूलाल लहारिया, जगदीश कौशल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता गिरजा शंकर तिवारी ने की। प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ओझा ने संचालन व अशोक गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-9.10

26 अक्टूबर 21

chat bot
आपका साथी