स्टेशन पर सुविधा व सुरक्षा का जायजा लिया

झाँसी : दीपावली और छठ पूजा के लिए रेलवे स्टेशन पर उमड़ने वाली यात्रियों की भीड़ को नियन्त्रित कर सुरक्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:17 PM (IST)
स्टेशन पर सुविधा व सुरक्षा का जायजा लिया
स्टेशन पर सुविधा व सुरक्षा का जायजा लिया

झाँसी : दीपावली और छठ पूजा के लिए रेलवे स्टेशन पर उमड़ने वाली यात्रियों की भीड़ को नियन्त्रित कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द करने व यात्री सुविधा की स्थिति का जायजा लेने रेलवे के बड़े अधिकारियों ने सोमवार को स्टेशन परिसर और प्लैटफॉर्म का सघन निरीक्षण किया।

सोमवार को वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक नवीन दीक्षित और मण्डल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार ने झाँसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यहाँ यात्रियों के लिए उपलब्ध ऑटोमेटिक टिकिट वेण्डिंग मशीन, पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा सुरक्षा आयुक्त ने सम्बन्धित स्टाफ को स्टेशन और प्लैटफॉर्म पर मुस्तैदी से ड्यूटि करने के निर्देश दिए।

अलग-अलग रेलमार्ग पर मवेशी कटे

झाँसी : सोमवार को मण्डल के विभिन्न रेलमार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन मवेशी कट गए। इनमें खजुराहो-बबीना रेलखण्ड, झाँसी-ओरछा, मऊरानीपुर-रानीपुर रोड व टीकमगढ़-उदयपुरा रेलमार्ग पर मवेशी कटे हैं।

फाइल : वसीम शेख

समय : 08 : 10

25 अक्टूबर 2021

chat bot
आपका साथी