एक और जीत के साथ उप्र सुपर 8 की ओर

फोटो 25 बीकेएस 6 झाँसी : गेन्द छीनने का प्रयास करती केरल व असम की खिलाड़ी। ::: - दिल्ली, कर्नाट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:12 PM (IST)
एक और जीत के साथ उप्र सुपर 8 की ओर
एक और जीत के साथ उप्र सुपर 8 की ओर

फोटो 25 बीकेएस 6

झाँसी : गेन्द छीनने का प्रयास करती केरल व असम की खिलाड़ी।

:::

- दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, झारखण्ड, केरल भी विजयी

झाँसी : मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेली जा रही 11वीं सीनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप में सोमवार को उत्तर प्रदेश ने एक और जीत के साथ अन्तिम आठ की ओर कदम बढ़ा लिये हैं।

आज खेले गये मैचों में झारखण्ड ने अण्डमान ऐण्ड निकोबार को 28-0, दिल्ली ने राजस्थान को 2-1, कर्नाटक ने त्रिपुरा को 11-0, तमिलनाडु ने तेलंगाना को 8-0 एवं केरल ने असम को 12-0 से पराजित किया। उत्तर प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर के बीच खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा। उप्र की लड़कियों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये 12-0 से जीत दर्ज की। इसके पहले मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, विशिष्ट अतिथि पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खण्डकर एवं उप्र हॉकी की कोषाध्यक्ष निशा मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

बीच में बॉक्स

:::

26 अक्टूबर के मुकाबले

प्रात: 7 बजे : छत्तीसगढ़ बनाम हिमाचल।

प्रात: 8.35 बजे : पंजाब बनाम अरुणाचल।

प्रात: 10.30 बजे : चण्डीगढ़ बनाम आन्ध्र प्रदेश।

अपराह्न 12.15 बजे : उत्तराखण्ड बनाम पुडुचेरी।

अपराह्न 2 बजे : गोवा बनाम बिहार।

अपराह्न 3.45 बजे : गुजरात बनाम बंगाल।

फोटो 25 एसएचवाइ 3

झाँसी : अखिल भारतीय वॉलिबॉल टूर्नामेण्ट में पॉइण्ट के लिये जद्दोजहद करतीं खिलाड़ी।

:::

वॉलिबॉल : जयपुर और पानीपत का फाइनल में प्रवेश

झाँसी : विवेक फ्रेण्ड्स वॉलिबॉल अकैडमि एवं विवेक निरंजन मेमोरियल फाउण्डेशन के तत्वावधान में चल रहा अखिल भारतीय वॉलिबॉल टूर्नामेण्ट में पानीपत और जयपुर ने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

टूर्नामेण्ट के सातवें मैच में बैतूल ने डिस्ट्रिक्ट वॉलिबॉल असोसिएशन झाँसी को 25-22, 25-22, आठवें मैच में अयोध्या धाम ने गोरखपुर को 25-19, 25-22, नवें मैच में जयपुर ने विवेक निरंजन अकैडमि को 25-13, 25-21, 10वे मैच में डिस्ट्रिक्ट वॉलिबॉल असोसिएशन ने गोरखपुर को 26 -25, 26- 28, 11वें लीग मैच में अयोध्या धाम ने बैतूल को 28-26, 25- 16 से हराया। 12वे मैच में पानीपत ने बिलासपुर को 25-16, 25-15 से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेण्ट के पहले सेमिफाइनल में जयपुर ने अयोध्या को 25-20, 25-23, 25-20 तथा दूसरे सेमिफाइनल में पानीपत ने बैतूल को 25-27, 25-19, 25-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेण्ट में निर्णायक की भूमिका में सतीश कंचन, बद्री प्रसाद, राजकिशोर तिवारी, राजेश पटेल, योगेश शर्मा, निर्भय प्रताप व रोहित यादव रहे।

फोटो 25 एसएचवाइ 4

:::

झाँसी : गोरखपुर में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिये चयनित पहलवानों के साथ ़िजला कुश्ती संघ के पदाधिकारी। -जागरण

:::

12 पहलवानों ने कटाया गोरखपुर कुश्ती के लिये टिकिट

झाँसी : उप्र कुश्ती संघ के तत्वावधान में गोरखपुर में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिये झाँसी के 12 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है।

सोमवार को जय-जय की बाबड़ी में ट्रायल प्रतियोगिता जयप्रकाश बबेले के मुख्य आतिथ्य, ़िजला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा की अध्यक्षता, सुन्दर ग्वाला के संयोजन, बलविन्दर सिंह व दारा सिंह के निर्देशन में हुयी। इसमें 30 पहलवानों ने भाग लिया। इस दौरान महिला वर्ग में वर्षा यादव, नेहा कुशवाहा, भारती गौतम, शैलजा चौधरी, पुरुष वर्ग के फ्री स्टाइल में दीपक, समीर, सत्येन्द्र, सोहिल व जतिन, ग्रीको रोमन वर्ग में कपिल, सुधांशु, हर्षित ने जीत हासिल कर गोरखपुर में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिये टिकिट कटाया। रामकुमार लोईया ने संचालन व दीपक साहू ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी