बिजली : जूनियर एंजिनियर का आन्दोलन फिर शुरू

फोटो : 25 जेएचएस 8 झाँसी : मुख्य अभियन्ता कार्यालय परिसर में सभा करते अवर अभियन्ता ::: झाँसी :

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:10 PM (IST)
बिजली : जूनियर एंजिनियर का आन्दोलन फिर शुरू
बिजली : जूनियर एंजिनियर का आन्दोलन फिर शुरू

फोटो : 25 जेएचएस 8

झाँसी : मुख्य अभियन्ता कार्यालय परिसर में सभा करते अवर अभियन्ता

:::

झाँसी : राज्य विद्युत परिषद जूनियर एंजिनियर संगठन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर झाँसी में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. झाँसी क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता कार्यालय परिसर में एक सभा हुई। इसमें केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अपने स्थगित आन्दोलन को पुन: शुरू करने का निर्णय लिया गया।

वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री ने एक सप्ताह का समय माँगा था, लेकिन संगठन ने 24 अक्टूबर तक का समय देते हुए आन्दोलन स्थगित कर दिया था। इसके बावजूद वहाँ से कोई सकारात्मक बातचीत नहीं हुई। इसलिए आन्दोलन को पुन: शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 26 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 27 को सामूहिक कार्य बहिष्कार कर 10 से 5 बजे तक धरना दिया जाएगा। इसी प्रकार 28 को कार्य बहिष्कार एवं शाम को जुलूस निकाला जाएगा। 29 को सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार व जेल भरो आन्दोलन होगा। सभा में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील प्रभाकर, जनपद अध्यक्ष सुनील गौतम, अमित सक्सेना, जगजीत सिंह, राजकुमार, परमेश्वर गौराई, हरिओम, सुमन, कुसुम, कन्हैया लाल, मुकेश चौरसिया, दिनेश मौर्य, मनोज सोनी आदि उपस्थित रहे।

मदन यादव

समय- 6.55

25 अक्टूबर

chat bot
आपका साथी