बीयू : बीए फाइनल बैक पेपर परीक्षा में किया संशोधन

- बीए फाइनल में होने वाले 5 प्रश्नपत्र में किया गया बदलाव झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय और उसस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:14 PM (IST)
बीयू : बीए फाइनल बैक पेपर परीक्षा में किया संशोधन
बीयू : बीए फाइनल बैक पेपर परीक्षा में किया संशोधन

- बीए फाइनल में होने वाले 5 प्रश्नपत्र में किया गया बदलाव

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीए फाइनल की परीक्षा के 5 प्रश्न पत्रों में विश्वविद्यालय ने बदलाव किया है। विश्वविद्यालय ने 25 अक्टूबर से बीए, बीएसएसी, बीएचएससी व बी-कॉम की परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को बैक पेपर परीक्षा दिलाने का निर्णय लिया है।

इसमें बीए फाइनल कक्षा के प्राचीन इतिहास प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा प्रथम पाली में 26 नवम्बर को, बीए प्राचीन इतिहास द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 27 नवम्बर को, बीए फाइनल प्राचीन इतिहास तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 28 नवम्बर को प्रथम पाली में होगी। इसके साथ ही 11 नवम्बर को प्रथम पाली में होने वाली बीए फाइनल शारीरिक शिक्षा द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 26 नवम्बर को द्वितीय पाली में और बीए फाइनल शारीरिक शिक्षा द्वितीय प्रश्नपत्र की 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली परीक्षा 27 नवम्बर को द्वितीय पाली में सम्पन्न होगी। इसके साथ ही 24 नवम्बर को आयोजित होने वाली परीक्षा गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस के अवकाश के चलते 25 नवम्बर को पूर्व निर्धारित समय व पाली में आयोजित होगी।

फाइल : वसीम शेख

समय : 06 : 45

25 अक्टूबर 2021

chat bot
आपका साथी