हम तुम्हें यूँ भुला न पाएंगे..

फोटो : 25 बीकेएस 15 झाँसी : अपने विदायी समारोह को सम्बोधित करते निवर्तमान ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:28 PM (IST)
हम तुम्हें यूँ भुला न पाएंगे..
हम तुम्हें यूँ भुला न पाएंगे..

फोटो : 25 बीकेएस 15

झाँसी : अपने विदायी समारोह को सम्बोधित करते निवर्तमान ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी। -जागरण

:::

झाँसी बोली

0 ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी को दी गई भावभीनी विदाई

0 21 माह तक झाँसी में किया काम

0 कोविड प्रबन्धन व सामजिक जुड़ाव के लिए किया जाएगा याद

झाँसी : लगभग 21 माह तक झाँसी के ़िजलाधिकारी रहे आन्द्रा वामसी को आज समारोह में विदाई दी गई। अधिकारियों व समाजसेवियों ने उनके कार्यकाल में किए गए सराहनीय कार्यो पर चर्चा की तो संस्मरण भी सुनाए। कोविड प्रबन्धन के साथ सामाजिक सम्पर्को को लेकर भी ़िजलाधिकारी की सराहना की गई। दीनदयाल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की भावनाओं से ़िजलाधिकारी भी भावुक हो उठे। ़िजलाधिकारी ने कहा कि जब उन्होंने झाँसी का चार्ज सँभाला था तभी कोविड महामारी की बड़ी चुनौती सामने थी। झाँसी में ह़जारों प्रवासी श्रमिक आ रहे थे, जिन्हें मं़िजल तक पहुँचाने की जिम्मेदारी थी। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सिजन की कमी ने जिन्दगी को झकझोर दिया था। लॉकडाउन में लोगों तक भोजन पहुँचाने की भी जिम्मेदारी थी। अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, जनता व समाजसेवियों के सहयोग से ही यह सम्भव हो सका। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों, अधिकारियों ने स्मृति चिह्न देकर ़िजलाधिकारी को विदाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामना की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार, एडीएम बी. प्रसाद, संजय पाण्डेय, मुख्य वन संरक्षक वीपी सिंह, ़िजला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप, ़िजला कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र सिंह, दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त, सम्पादक सुरेन्द्र सिंह के साथ ही समाजसेवी सन्दीप सरावगी, व्यापारी नेता मनमोहन गेड़ा, संजय पटवारी, सन्तोष साहू, मुकुन्द मेहरोत्रा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के वीरेश्वर शुक्ला, धीरज खुल्लर, अमित सिंह, वीरेन्द्र राय, सीएस सक्सेना, अमित पाण्डेय, डॉ. नीति शास्त्री आदि उपस्थित रहे। देवप्रिया उक्सा ने संचालन किया।

रानी झाँसी और दुर्ग से लगाव

़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि आन्ध्र प्रदेश में झाँसी की रानी से नामकरण होता है। जब गृह जनपद के लोगों को यह पता चला कि वह झाँसी के ़िजलाधिकारी बनाए गए हैं तो उन्होंने खुशी जताई और अच्छा काम करने की प्रेरणा दी।

यह बोले अधिकारी

'21 माह के कार्यकाल में डीएम आन्द्रा वामसी ने कभी हार नहीं मानी। वह जब झाँसी आए थे तब कोरोना महामारी ने शिकंजा कसा था, लेकिन डीएम ने महामारी से डटकर मुकाबला किया। झाँसी में 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन कराने का लक्ष्य भी प्राप्त किया।'

0 जोगेन्दर कुमार, डीआइजी

'ट्रांस्फर-पोस्टिंग सामान्य प्रक्रिया है। पर, जो स्नेह झाँसी की जनता ने आन्द्रा वामसी को दिया, वो कहीं नहीं देखा। भव्य विदाई उनके अच्छे कार्य और व्यवहार का प्रतीक है। डीएम टीम लीडर होते हैं और आन्द्रा वामसी ने यह साबित करके दिखाया।'

0 शिवहरि मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

'़िजलाधिकारी द्वारा दिया गया नेतृत्व सदैव यादगार रहा। उनके सानिध्य ने जटिल कार्यो को भी सरलता से करना सीखा। वह स्वयं जिम्मेदारी सँभालते हैं। कोविड नियन्त्रण के अलावा जनपद के विकास में उनके द्वारा लगातार काम किया गया, जिससे स्कूल, एएनएम सेण्टर, आँगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प हो सका।'

0 शैलेष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी

'कोरोना महामारी के कारण जनपद में हाहाकार मचा था। तब जिलाधिकारी ने अच्छे लीडर के तौर पर काम किया और सीमित संसाधनों में लोगों को बड़ी राहत दिलाई। कोविड की प्रथम लहर थमते ही वह दूसरी लहर से निपटने में जुट गए। कोविड काल में ऑक्सिजन की कमी का सामना किया, लेकिन आज पीएचसी, सीएचसी तक में ऑक्सिजन की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है।'

0 अवनीश राय, नगर आयुक्त

'़िजलाधिकारी का सदैव नेतृत्व मिलता रहा। वह आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेते हैं और उसका बखूबी निर्वाहन करते है। उनके कार्यकाल को झाँसी की जनता कभी भुला नहीं पाएगी।'

0 सर्वेश दीक्षित, उपाध्यक्ष, झाँसी विकास प्राधिकरण

'जिलाधिकारी गुड प्लैनर हैं। वह किसी भी टारगेट पर काम करने से पहले पूरी प्लैनिंग करने के बाद ही मैदान में उतरते हैं। कोविड महामारी के समय लोगों को सिर्फ ़िजलाधिकारी पर ही भरोसा था। वह आधी रात को भी लोगों की मदद करने को तत्पर रहते हैं।'

0 वीपी सिंह, मुख्य वन संरक्षक

'कोविड महामारी का प्रकोप शुरू हुआ था, तब डीएम का आगमन हुआ और ़िजले से कोविड समाप्त करने के बाद वह जा रहे हैं। उन्होंने रात-दिन काम कर अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया है।'

0 डॉ. एनएस सेंगर, प्राचार्य, मेडिकल कॉलिज

'़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी नेतृत्व की विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं। सरलता और सौम्यता से वह बड़े से बड़े लक्ष्य पूरा कर लेते हैं। आलोचनाओं से भी दूर रहते हैं।'

0 वीरेश्वर शुक्ला, चेयरमैन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी