सीसीटीवी कैमरा से हो रही स्टेशन पर स्वच्छता की निगरानी

- झाँसी, ग्वालियर और मुरैना रेलवे स्टेशन पर गन्दगी फैलाने वालों पर भी रखी जा रही नजर झाँसी : भारत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:17 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:17 PM (IST)
सीसीटीवी कैमरा से हो रही स्टेशन पर स्वच्छता की निगरानी
सीसीटीवी कैमरा से हो रही स्टेशन पर स्वच्छता की निगरानी

- झाँसी, ग्वालियर और मुरैना रेलवे स्टेशन पर गन्दगी फैलाने वालों पर भी रखी जा रही नजर

झाँसी : भारतीय रेल का झाँसी मण्डल स्टेशन और प्लैटफॉर्म की सफाई को लेकर कितना गम्भीर है, इसका अन्दा़जा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मण्डल सहित तीन स्टेशन पर स्वच्छता की निगरानी के लिए मण्डल ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को कण्ट्रोल रूम बना दिया है। यहीं से स्टेशन पर सफाई व्यवस्था देखी जा रही है। इसके साथ ही उन लोगों पर भी ऩजर रखी जा रही है जो स्टेशन पर गन्दगी फैलाकर वातावरण को दूषित करते हैं। मण्डल ने यात्री सुरक्षा के लिहाज से पूरे स्टेशन को सीसीटीवी कैमरा से आच्छादित किया है। इसका कण्ट्रोल रूम आरपीएफ के पास है। प्लैटफॉर्म पर सम्बन्धित सफाई कर्मियों द्वारा सफाई व्यवस्था ठीक से हो रही है या नहीं, इसकी निगरानी के लिए अब रेलवे ने झाँसी, ग्वालियर और मुरैना रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को स्वच्छता मॉनिटरिग रूम बना दिया है और सभी कैमरा को उनके कार्यालय में लगे मॉनिटर से लिंक कर दिया है।

फाइल : वसीम शेख

समय : 08 : 00

24 अक्टूबर 2021

chat bot
आपका साथी