करण्ट अफेयर्स और जागरण जॉब अलर्ट : 25 अक्टूबर 2021 के अंक के लिए

लोगो : करण्ट अफेयर्स ::: 0 केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महँगाई भत्ते में 3 प्रतिशत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:07 PM (IST)
करण्ट अफेयर्स और जागरण जॉब अलर्ट : 25 अक्टूबर 2021 के अंक के लिए
करण्ट अफेयर्स और जागरण जॉब अलर्ट : 25 अक्टूबर 2021 के अंक के लिए

लोगो : करण्ट अफेयर्स

:::

0 केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महँगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा की।

0 वैश्विक पेंशन सूचकांक-2021 (जो कि 43 देशों का इण्डेक्स है) में अपना देश 40वें स्थान पर रहा।

0 अमेरिका ने भारत को 'चिन्ता के देश की सूची' में शामिल किया। आसान शब्दों में कहें तो जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले 11 देशों की सूची में भारत का नाम भी शामिल है।

0 रक्षामन्त्री राजनाथ सिंह ने वर्ष 2025 तक 35,000 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण के निर्यात का लक्ष्य रखा।

0 खनन और इस्पात क्षेत्र में सहयोग के लिए अपने देश भारत ने रूस के साथ समझौता किया।

0 दक्षिण कोरिया ने अपना पहला अन्तरिक्ष राकेट नूरी लौंच किया।

0 डॉ. अक्षता प्रभु ने मिस इण्टरनैशनल व‌र्ल्ड-2021 का खिताब जीता।

0 आलोक मिश्रा, इण्डिया पो‌र्ट्स ग्लोबल लिमिटेड के नए एमडी बने।

0 व‌र्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के रूल ऑफ लॉ इण्डेक्स-2021 (जो कि 139 देशों का इण्डेक्स है) में भारत 79वें स्थान पर रहा। इस सूची में पहले स्थान पर डेनमार्क, दूसरे पर नार्वे व तीसरे पर फिनलैण्ड है।

0 हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में बेल्जियम शीर्ष पर रहा। इस रैंकिंग में अपना देश भारत 106वें स्थान पर है।

:::

लोगो : जागरण जॉब अलर्ट

:::

0 संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) अपने यहाँ रिसर्च असोसिएट, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए 30 अक्टूबर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 इन्सि्टट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आइबीपीएस), प्रोबेशनरी ऑफिसर, मैनिजमेण्ट ट्रेनी (सीआरपी-पीओ/एमटी-11) हेतु 10 नवम्बर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली अपने यहाँ नर्सिग ऑफिसर के 678 रिक्त पदों को भरने के लिए 30 अक्टूबर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 भारतीय खाद्य संस्थान एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) अपने यहाँ सेण्ट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर सहित अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए 7 नवम्बर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

chat bot
आपका साथी