अवैध अस्लिहा-कारतूसों समेत 4 बदमाश गिरफ्तार

फोटो : झाँसी : ::: 0 चोरी व लूट गये सोने-चाँदी के जेवर, ऩकदी बरामद 0 1 बदमाश भागने में स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:03 PM (IST)
अवैध अस्लिहा-कारतूसों समेत 4 बदमाश गिरफ्तार
अवैध अस्लिहा-कारतूसों समेत 4 बदमाश गिरफ्तार

फोटो :

झाँसी :

:::

0 चोरी व लूट गये सोने-चाँदी के जेवर, ऩकदी बरामद

0 1 बदमाश भागने में सफल

झाँसी : बड़ागाँव पुलिस को शनिवार की रात बड़ी सफलता मिली। उसने अवैध अस्लिहा-कारतूसों समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, 1 बदमाश भाग निकला। पकड़े गये बदमाशों से लूट व चोरी हुये सोने-चाँदी के जेवर, ऩकदी बरामद हुई। आरोपियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) विवेक त्रिपाठी ने वारदात का खुलासा करते हुये बताया कि बड़ागाँव थानाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार बीती रात लगभग 10:30 बजे उप निरीक्षक घनश्याम सिंह, प्रवीन कुमार एवं आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ डिमरौनी रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 1 बदमाश भागने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के 4 तमंचा, 9 कारतूस व 1 खोखा बरामद किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सोने-चाँदी के जेवर, 12,000 रुपये व पासबुक, आधार कार्ड बरामद कर लिया। आरोपियों ने अपने नाम सोनू अहिरवार, इन्द्रदीप अहिरवार, बलबहादुर निवासी ललउआ, उनाव बालाजी दतिया (मप्र), सुनील अहिरवार निवासी गोरा मछिया, बड़ागाँव बताया। भागे हुये बदमाश का नाम रवि अहिरवार निवासी ललउआ, उनाव बालाजी दतिया बताया। पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 3/4 अक्टूबर की रात बड़ागाँव निवासी श्यामलाल के घर में लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसके जाग जाने पर तमंचे की बट से सिर पर हमला कर दिया और लूटा हुआ माल लेकर फरार हो गये थे। उपचार के दौरान मेडिकल कॉलिज में श्यामलाल की मौत हो गयी थी। इसके पहले उन्होंने चिरगाँव के पहाड़ी बुजुर्ग में 4/5 की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि बड़ागाँव में दोस्त की रिश्तेदारी थी, इससे इस क्षेत्र में उनका आना-जाना लगा रहता था। वे लूट व चोरी किये गये माल को ठिकाने लगाते, उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियों पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।

नाबालिग के फोटो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

0 सोशल मीडिया में वायरल कर दी थी फोटो

झाँसी : कोतवाली पुलिस ने रविवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसने नाबालिग के आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये थे। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा है। मोठ के मोहल्ला मातौनपुरा निवासी आशीष चौधरी उनके पड़ोस में रहने लगा। वह किराये से कमरा लेकर पढ़ने एवं छोटे बच्चों को पढ़ाने लगा। पड़ोस में रहने के कारण वह नाबालिग के घर आने-जाने लगा था। डेढ़ वर्ष पहले उसे उसके आपत्तिजनक फोटो ले लिये थे। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोगों हंगामा किया, लोगों ने समझा बुझाकर मामला शान्त करा दिया। कुछ दिनों बाद युवक ने आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिये। पुलिस ने उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 6:30

24 अक्टूबर 2021

chat bot
आपका साथी