वैक्सीन की दूसरी डो़ज लगवाने से कतरा रहे लोग

- अभी भी लगभग 57 ह़जार लोगों ने समय निकलने के बाद नहीं लगवायी दूसरी डो़ज - स्वास्थ्य विभाग के रिमा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:51 PM (IST)
वैक्सीन की दूसरी डो़ज लगवाने से कतरा रहे लोग
वैक्सीन की दूसरी डो़ज लगवाने से कतरा रहे लोग

- अभी भी लगभग 57 ह़जार लोगों ने समय निकलने के बाद नहीं लगवायी दूसरी डो़ज

- स्वास्थ्य विभाग के रिमाइण्डर भेजने के बाद भी नहीं ले रहे दिलचस्पी

झाँसी : सरकार ने 1 करोड़ वैक्सिनेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया है। इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है, लेकिन ह़जारों लोग ऐसे हैं, जो समय निकल जाने के बाद भी वैक्सीन की दूसरी डो़ज लेने से कतरा रहे हैं।

़िजले में 15 लाख वैक्सिनेशन का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से अब तक लगभग 11 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डो़ज दी जा चुकी है, जबकि लगभग साढ़े 3 लाख लोग दोनों डो़ज ले चुके हैं। इसे किसी भी स्थिति में बेहतर नहीं कहा जा सकता, लेकिन वंचित लोगों में अधिकांश ऐसे हैं, जिनकी दूसरी डो़ज का समय अभी नहीं आया है। चिन्ताजनक पहलू यह है कि लगभग 57 ह़जार लोग ऐसे हैं, जिन्हें अब तक दूसरी डो़ज लगवा लेनी चाहिये थी, लेकिन वे इससे कतरा रहे हैं। ़िजला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रविशंकर ने कहा कि लोगों को दूसरी डो़ज लेने के प्रति जागरूक करने के लिये विभागीय टीम निरन्तर सक्रिय है। वैक्सीन की भी कोई कमी नहीं है, लेकिन कई लोग समय निकलने के बाद भी दूसरी डो़ज लगवाने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार से शनिवार तक सप्ताह में 6 दिन बिना किसी रजिस्ट्रेशन के सीधे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर वैक्सिनेशन कराया जा सकता है।

मेडिकल कॉलिज में सोमवार से शुरू हो जायेगी सुपर स्पेशिऐलिटि सुविधा

- कोरोना काल में कोविड मरी़जों के लिये आरक्षित कर दी गयी थी बिल्डिंग

झाँसी : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज आने वाले मरी़जों के लिये राहत भरी खबर। यहाँ कोरोना काल से बन्द चल रही सुपर स्पेशिऐलिटि सुविधा सोमवार से फिर शुरू हो जायेगी।

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज में बनी सुपर स्पेशिएलिटि ब्लॉक में नेफ्रॉलजि, न्यूरॉलजि, कार्डियॉलजि, न्यूरो सर्जरी, यूरॉलजि, प्लास्टिक सर्जरी सहित 6 सुविधाएं मिलती थीं। कोरोना के कारण इस बिल्डिंग को कोविड अस्पताल में बदल दिया गया था और न्यूरॉलजि एवं कार्डियॉलजि को छोड़कर अन्य सुविधाएं बन्द कर दी गयी थीं। इन सुविधाओं को अब फिर से शुरू किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने बताया कि कोविड मरी़जों के न आने से सुपर स्पेशिऐलिटि भवन में बन्द रहीं सुविधाएं 24 अक्टूबर से फिर बहाल हो जाएंगी। यहाँ की चौथी मं़िजल को कोविड मरी़जों के लिये आरक्षित रखा जायेगा।

सुपर स्पेशिऐलिटि ब्लॉक में उपलब्ध सुविधाएं

पूरी तरह वातानुकूलित सुपर स्पेशिऐलिटि ब्लॉक में 186 जनरल बेड, 10-10 बेड के 6 आइसीयू, 8 प्री-अप व 4 पोस्ट-अप बेड, 6 मॉड्यूलर व 1 माइनर ऑपरेशन थिएटर, 1 कैथ लैब, 24 वेण्टिलेटर व 10 डाइअलिसिस मशीन की सुविधा है। यहाँ 20 सुपर स्पेशिऐलिटि डॉक्टर पदस्थ हैं।

chat bot
आपका साथी