ओटीएस : जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग ़जरूरी

- प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री ने लिखा पत्र - जनप्रतिनिधियों को यह पत्र सौंपेंगे अधिकारी झाँसी : उत्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:06 PM (IST)
ओटीएस : जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग ़जरूरी
ओटीएस : जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग ़जरूरी

- प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री ने लिखा पत्र

- जनप्रतिनिधियों को यह पत्र सौंपेंगे अधिकारी

झाँसी : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लि. द्वारा अपने बकाएदारों से राजस्व वसूली के लिए ओटीएस योजना चलाई जा रही है। 21 अक्टूबर से शुरू हुई यह योजना प्रदेश भर में विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को अलग-अलग स्तर पर सरचार्ज माफी का लाभ देगी। इसको लेकर प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री श्रीकान्त शर्मा ने भी प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा है कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। फलस्वरूप कई उपभोक्ता अपने विद्युत बिल का भुगतान करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। निर्बाध विद्युत आपूर्ति तभी सम्भव है, जब उपभोक्ता अपने बिल का समय से भुगतान करें। ऊर्जा मन्त्री ने जनप्रतिनिधियों से इस योजना को आमजन तक पहुँचाने का आग्रह किया है।

फोटो : 23 जेएचएस 5 हाफ कॉलम

:::

इन्होंने कहा..

'ऊर्जा मन्त्री के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों जैसे सांसद, विधायक, एमएलसी, ़िजला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख, प्रधान, सभासद व अन्य को व्यक्तिगत रूप से इस पत्र को दिया जा रहा है, ताकि वे अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। मैने भी अपने क्षेत्र के विधायक रवि शर्मा को यह पत्र सौंपा।'

अनुभव कुमार

अधिशासी अभियन्ता

विद्युत नगरीय वितरण खण्ड द्वितीय, झाँसी

मदन यादव

समय- 5.50

23 अक्टूबर

chat bot
आपका साथी