हार्मोन्स में असन्तुलन बाँझपन का कारण

फोटो 22 बीकेएस 20 झाँसी : फॉग्सी की संगोष्ठी में उपस्थित महिला चिकित्सक। -जागरण ::: - संगोष्ठी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:35 PM (IST)
हार्मोन्स में असन्तुलन बाँझपन का कारण
हार्मोन्स में असन्तुलन बाँझपन का कारण

फोटो 22 बीकेएस 20

झाँसी : फॉग्सी की संगोष्ठी में उपस्थित महिला चिकित्सक। -जागरण

:::

- संगोष्ठी में चिकित्सा विशेषज्ञों ने डाला महिलाओं की बीमारियों पर प्रकाश

झाँसी : फॉग्सी (फेडरेशन ऑफ ऑबस्टेट्रिक्स ऐण्ड गायनिक्लॉजिकल सोसायटी़ज ऑफ इण्डिया) के तत्वावधान में एक संगोष्ठी हुयी, जिसमें महिलाओं में होने वाली बीमारियों पर चर्चा की गयी।

संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डीआइजी की पत्‍‌नी सुमन पुनिया ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. नीति शास्त्री, डॉ. संजया शर्मा एवं डॉ. अलका सेठी रहीं। कार्यक्रम में फॉग्सी की नॉर्थ ़जोन वाइस प्रेसिडेण्ट डॉ. अर्चना वर्मा संगठन पर प्रकाश डाला। ़गा़िजयाबाद की डॉ. अर्चना शर्मा ने बाँझपन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यह अधिकतर तनाव और हार्मोन्स में असन्तुलन के कारण के होता है। कानपुर की डॉ. नीलम मिश्रा ने आइसोइम्यूनाइ़जेशन के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि गर्भवती महिलाओं में खून और प्रोटीन की कमी के कारण उसके गर्भस्थ शिशु पर भी असर पड़ता है। डॉ. सुनीता अरोरा एवं डॉ. मृदुला कपूर ने भी विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी में डॉ. अनुपमा वर्मा, डॉ. नीरजा कपूर, डॉ. नीता सक्सेना, डॉ. ज्योति दीक्षित, डॉ. फरहत रूही, डॉ. मृदुला कात्याल, डॉ. प्रीति केनाल, डॉ. रजनी गौतम, डॉ. रेखा अग्रवाल उपस्थित रहीं। डॉ. दिव्या जैन, डॉ. जसकरन एवं डॉ. निधि ने संचालन एवं डॉ. हेमा जे. शोभने ने आभार व्यक्त किया।

फोटो 22 जेएचएस 7

झाँसी : 100 करोड़ वैक्सिनेशन पर मानव श्रृंखला बनाते भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता।

:::

100 करोड़ वैक्सिनेशन पर भाजयुमो ने बनायी मानव श्रृंखला

झाँसी : देश में 100 करोड़ लोगों का कोरोना वैक्सिनेशन का लक्ष्य पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने 100 के आकार में मानव श्रृंखला बनाकर प्रधानमन्त्री को धन्यवाद दिया। भाजपा ़िजलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा एवं भाजयुमो ़िजलाध्यक्ष अमित सिंह जादौन के मुख्य आतिथ्य में हुये कार्यक्रम में शुभम शर्मा, सोमेश शिवहरे, अनुज द्विवेदी, आदर्श राय, आशीष मुखरैया, राघव इन्द्रापुरकर आदि उपस्थित रहे। वहीं, भाजपा पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष विकास कुशवाहा के नेतृत्व में हुये कार्यक्रम में 100 करोड़ वैक्सिनेशन पर हेल्थ वॉलण्टियर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव शर्मा, पवन कुशवाहा, हरगोविन्द राजपूत, रोहित राजपूत, पवन यादव, अंकित साहू आदि उपस्थित रहे। सचेन्द्र साहू ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी