ललितपुर में खाद की कालाबा़जारी करने वाले 3 दुकानदारों के ख़्िाला़फ मु़कदमा दर्ज

मण्डलायुक्त की फाइल फोटो ::: 0 मण्डलायुक्त ने दुकानदारों द्वारा खाद के अधिक मूल्य लेने के मामले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:27 PM (IST)
ललितपुर में खाद की कालाबा़जारी करने वाले 3 दुकानदारों के ख़्िाला़फ मु़कदमा दर्ज
ललितपुर में खाद की कालाबा़जारी करने वाले 3 दुकानदारों के ख़्िाला़फ मु़कदमा दर्ज

मण्डलायुक्त की फाइल फोटो

:::

0 मण्डलायुक्त ने दुकानदारों द्वारा खाद के अधिक मूल्य लेने के मामले में दिए खुली जाँच के आदेश

0 बन्द दुकानों की जाँच के बाद लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश

झाँसी : मण्डलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने किसानों तथा अन्य माध्यम से खाद की दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेने की शिकायत को गम्भीरता से लेकर आज भी कार्यवाही की। मण्डलायुक्त ने मण्डल के तीनों जनपदों में खाद की दुकानों पर छापे की कार्यवाही करायी और नमूने संग्रहित कराए।

आज झाँसी में 35 दुकानों से 11 नमूने लिए गए और 2 को कारण बताओ नोटिस दिया गया। जालौन में 40 दुकानों पर कार्यवाही की गयी और 10 सेम्पल लिए गए। 4 दुकानदारों को नोटिस दिया गया। ललितपुर में 32 दुकानों पर कार्यवाही हुई। इसमें से 4 नमूने संग्रहित किए गये और 2 को कारण बताओ नोटिस दिए गए। इसके साथ ही 3 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। मण्डलायुक्त ने बताया कि तीनों जनपदों में 27,917 मीट्रिक टन (5,58,340 बोरा) यूरिया खाद उपलब्ध है। इसी प्रकार 32,699 मीट्रिक टन (6,53,980 बोरी) डीएपी खाद उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को खाद उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिन में दुकानों को बन्द रखने तथा रात्रि में दुकान खोल कर मनमाने दामों पर बेचने की कोशिश करने वाले दुकानदारों के ख़्िालाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक व ़िजलाधिकारी को ऐसे दुकानदारों के खिलाफ गैंग्स्टर ऐक्ट व रासुका के तहत कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने ़िजला श्रम प्रवर्तन अधिकारी को ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही की माँग की। मण्डलायुक्त ने अपर आयुक्त (प्रशासन), संयुक्त कृषि निदेशक कृषि निदेशक (प्रसार), उपायुक्त व उप निबन्धक सहकारिता को प्रतिदिन समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा।

फाइल-रघुवीर

22 अक्टूबर 21

chat bot
आपका साथी