विश्वविद्यालय के बिगड़े काम, बैक पेपर के लिए शत-प्रतिशत नहीं आए आवेदन

- बैक पेपर परीक्षा कराने के चक्कर में अंक तालिका सहित अन्य कार्य हुए बाधित झाँसी : बुन्देलखण्ड विश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:59 PM (IST)
विश्वविद्यालय के बिगड़े काम, बैक पेपर के लिए शत-प्रतिशत नहीं आए आवेदन
विश्वविद्यालय के बिगड़े काम, बैक पेपर के लिए शत-प्रतिशत नहीं आए आवेदन

- बैक पेपर परीक्षा कराने के चक्कर में अंक तालिका सहित अन्य कार्य हुए बाधित

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में अध्यनरत चार पाठ्यक्रम के छात्रों ने अपने परीक्षा परिणाम को लेकर पिछले दिनों खूब हंगामा किया था। इसके बाद ़िजलाधिकारी की पहल पर गठित कमिटि ने अपनी रिपोर्ट में फेल हुए छात्रों की बैक पेपर परीक्षा कराने का सुझाव विश्वविद्यालय को दिया था। इस पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परीक्षा समिति ने सहमति जताते हुए 25 अक्टूबर से चार पाठ्यक्रम की परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा कर दी। लेकिन, अभी भी कुछ छात्र ऐसे हैं जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया। दूसरी तरफ, इस पूरी प्रक्रिया में लगने वाले समय का खामियाजा अन्य छात्रों को भी भुगतना पड़ रहा है। उनकी अंक तालिका और अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा में बीए, बीएससी, बीएचएससी व बी-कॉम के लगभग 6000 छात्र-छात्राएं नए पैटर्न पर आधारित परीक्षा फल में फेल हुए हैं। परीक्षा परिणाम के बाद उक्त छात्रों ने विश्वविद्यालय पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पास करने के लिए लगातार आन्दोलन किया। इसके बाद ़िजला प्रशासन द्वारा गठित कमिटि ने विश्वविद्यालय परीक्षा समिति को फेल हुए छात्रों को फिर से बैक पेपर परीक्षा देने का मौका देने की बात कही। इसके साथ ही नियमित बैक पेपर शुल्क भी आधा करने का निर्णय लिया गया। लेकिन इसके बाद भी कई छात्रों ने परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाए जाने के बाद भी शत-प्रतिशत आवेदन नहीं किया है जबकि 22 अक्टूबर की शाम 5 बजे से आवेदन की अवधि समाप्त हो गई है। उल्लेखनीय है कि इस पूरी प्रक्रिया का असर विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों पर भी पड़ा है। बैक पेपर परीक्षा की तैयारी के चलते कई विभाग की अंक तालिका व अन्य प्रशासनिक कार्य भी विलम्बित हुए हैं। परीक्षा नियन्त्रक राजबहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक अधिकांश छात्रों के आवेदन आ चुके हैं। हालाँकि यह शतप्रतिशत नहीं हैं। इस पूरी प्रक्रिया के चलते अन्य कार्यो में देरी जरूर हुई है।

फाइल : वसीम शेख

समय : 05 : 30

22 अक्टूबर 2021

chat bot
आपका साथी